आदित्य भाग जाने की आशंका, पासपोर्ट जमा करें
भाजपा नेता राणे की मांग

नागपुर/दि. 13– भाजपा नेता नीतेश राणे ने आदित्य ठाकरे पर आक्रमण जारी रखते हुए राज्य सरकार से उनका पासपोर्ट जमा करा लेने का अनुरोध किया है. राणे ने दावा किया कि आदित्य ठाकरे देश छोडकर जाने की तैयारी में है. दिशा सालियान आत्महत्या प्रकरण की जांच शीघ्र पूर्ण होगी. आरोपियों को सजा मिलेगी, दिशा सालियान को न्याय. शीतसत्र दौरान यहां मीडिया से बात करते हुए नीतेश राणे ने उद्धव ठाकरे पर भी निशाना किया. उन्होंने कहा कि बेटा नालायक निकलने से पिता क्या करेंगे? उनके मुंह पर ताला अपने आप लग गया है. राणे ने उद्धव ठाकरे पर सवाल दागा कि उनकी सरकार ने दिशा सालियान प्रकरण क्यों नहीं करवाई?





