अहिल्यादेवी होलकर गौरव अभियान व पौधारोपण उपक्रम

चांदूर रेल्वे/दि.5-पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर गौरव अभियान व 10 करोड पौधारोपण इस कार्यक्रम अंतर्गत सिग्नेचर क्लब, राष्ट्र ीय सेवा योजना व वूमेन सेल के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण किया गया. अतुल विद्या मंदिर वर्धा संस्था अध्यक्ष प्रा. उत्तराताई वीरेंद्र जगताप के 60 वें जन्मदिन निमित्त महाविद्यालय परिसर में उनके हाथों पौधारोपण किया गया. इस उपक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर की खुली जगह पर विविध प्रजाति के फलपौधे व औषधियुक्त पौधे रोपे गए. इस दौरान पर्यावरण संवर्धन का संदेश कर सभी उपस्थितों ने वृक्ष संवर्धन का संकल्प किया. इस अवसर पर मान्यवरों ने पौधारोपण का महत्व समझाया. प्रा. उत्तराताई जगताप व श्रीनिवास सूर्यवंशी ने महाविद्यालय के ग्र ंथालय के लिए पुस्तकें भेंट दी. इस कार्यक्रम में अतुल विद्या मंदिर संचालित राजर्षी शाहू सायन्स कॉलेज, राजर्षी शाहू विज्ञान व अतुल जगताप कनिष्ठ महाविद्यालय, राजर्षी शाहू इंग्लिश स्कूल चांदूर रेल्वे के प्राध्यापक, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गजानन संतापे, वुमेन सेल की समन्वयक व सिग्नेचर सह समन्वयक डॉ. संपदा पाथरकर ने किया. इस अवसर पर अतुल विद्या मंदिर संस्था के कोषाध्यक्ष परिक्षीत जगताप, अतुल जगताप माध्यमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक प्रदीप तलोकार, राजर्षी शाहू इंग्लिश स्कूल के मुख्याध्यापक कुणाल सिंगलवार व भगत मैडम आदि उपस्थित थे.

Back to top button