शिवाजी की 18 शालाओं में एआई कोर्स
31 अध्यापकों ने पूर्ण किया प्रशिक्षण

* अध्यक्ष भैया साहब द्बारा संवाद
अमरावती/ दि. 5 – श्री शिवाजी शिक्षा संस्था अंतर्गत 18 स्कूलों में कृत्रिम बुध्दिमत्ता के अभ्यासक्रम शुरू किए जायेंगे. प्रायोगिक तौर पर कक्षा 5 वीं से 12 वीं तक यह विषय रहेंगे. रयत शिक्षा संस्था द्बारा आयोजित 5 दिवसीय एआई प्रशिक्षण में शिवाजी के 31 अध्यापकों ने ट्रेनिंग ली है. इस संदर्भ में आज नियोजन बैठक में अध्यक्ष भैयासाहब देशमुख ने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद किया.
इस समय संस्था के उपाध्यक्ष भैया साहब पाटिल पुसदेकर, कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, सचिव प्राचार्य विगो ठाकरे, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश खोटरे, नरेशचंद्र पाटिल, प्राचार्य अमोल महल्ले आदि उपस्थित थे.
संस्था की कार्यकारिणी ने प्रशिक्षित अध्यापकों से एआई के पाठयक्रम के बारे में जानकारी ली. समीक्षा की प्रशिक्षित अध्यापक अपनी शालाओं में सहयोगी अध्यापकों को भी ट्रेनिंग देंगे. इसके लिए संस्था सभी सुविधाएं उपलब्ध करवायेगी. संस्था के उप प्रबंधक पंडित पंडागले ने उपक्रम के संस्था स्तर पर संयोजक का पद संभाला है. 8 दिनों में संस्था में एआई कोर्सेस शुरू किए जायेंगे.





