अकोलामहाराष्ट्र

चैत्र नवरात्र घट स्थापना का मुहूर्त अभिजीत में

शुक्र तारे का अस्त 6 मई को

अकोला /दि. 5– इस बार चैत्र नवरात्र जिसे वसंत नवरात्र या राम नवरात्र भी कहते है, का आरंभ मंगलवार 9 अप्रैल को हो रहा है. घर-घर में चैत्र नवरात्र में घट स्थापना की जाती है. वैसे तो यह अबूझ स्वयं सिद्ध मुहूर्त माना गया है. परंतु घट स्थापना के लिए स्वयं सिद्ध मुहूर्त होने के बावजूद शास्त्रों में वैधृती योग में घट स्थापना करने के लिए मना किया गया है. निर्णय सिंधु पृष्ठ क्रमांक 239 से लेकर 246 पर्यंत घट स्थापना के सारे नियम लिखे है. इसी के अनुसार प्रात: काल वैधृती योग के आरंभ में घट स्थापना करने से संतान व धन की हानि बताई गई है.
वैधृती योग महाराष्ट्र पंचांग के अनुसार दोपहर 2.18 तक रहेगा, ऐसे में विकल्प एक मात्रा शास्त्रो में अभिजीत मुहूर्त बताया गया है. इसलिए अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11.59 से दोपहर 12.47 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. इसी प्रकार से महाराष्ट्रीयन पंचांग के अनुसार 29 अप्रैल को मध्यरात्रि 11.14 बजे शुक्र तारा अस्त होगा. इसी संदर्भ में सभी को अपनी परंपराओं के अनुसार और शास्त्रो मर्यादाओं का पालन करना चाहिए. ध्यान रहें गुरु या शुक्र के अस्त होने पर सभी शुभ कार्य बंद हो जाते है. इसी संदर्भ में अकोला पुरोहित के संघ की सभा श्री भोलेश्वर मंदिर में आयोजित की गई थी. जिसमें पूर्ण शास्त्रोक्त सत्य पर आधारित निर्णय दिया गया. सभा में पंडित रमेश अडिचवार, रतन तिवारी, श्याम अवस्थी, प्रमोद तिवारी, भैरव शर्मा, शिवकुमार शर्मा, सुमित तिवारी, रजनीकांत जाडा तथा पंडित रविकुमार शर्मा उपस्थित थे.

Back to top button