अकोलाअमरावती

बंद नहीं होने देंगे ‘हर हर महादेव’ का शो

संतोष बद्रे का कहना

महाराज का जीवन के अनेक पहलू
अमरावती/अकोला -दि.9 महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अमरावती के ई-ऑर्बिट और प्रिया सिनेमा घर में प्रदर्शित ‘हर हर महादेव’ फिल्म के शो बगैर किसी बाधा के चलने देने की घोषणा की है. मनसे के कार्यकर्ताओं ने ूमंगलवार को गोपाल नगर स्थित ई-ऑर्बिट मल्टीप्लेक्स में रोके गये शो को शुरु करवाया. उधर अकोला में भी राकांपा के विधायक अमोल मिटकरी द्बारा मेराज सिने हॉल में शुरु फिल्म के शो को बंद करवाने पर मनसे के पंकज साबले और सौरभ भगत ने उसे शुरु करवाया. जिससे इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर दोनों दल राकांपा और मनसे के बीच खींचतान स्पष्ट हो गई है.


* विधायक ने करवाया बंद
राकांपा विधायक मिटकरी ने मिराज थिएटर जाकर हर हर महादेव का प्रदर्शन रुकवाया. जिसकी खबर लगते ही मनसे का कार्यकर्ता पंकज साबले, अरविंद शुक्ल, सौरभ भगत के नेतृत्व में थिएटर पहुंचे. वहां दरवाजे पर आंदोलन कर फिल्म को दोबारा शुरु करवाया.
* बंद नहीं होने देंगे
अमरावती मनसे महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे ने फिल्म हर हर महादेव के छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन के अनेक पहलू पर आधारित होने का दावा कर कहा कि, शिवाजी महाराज का जीवन बडा रहा है. अनेक प्रसंगों को अब तक सामने नहीं लाया गया. केवल अफजल खान वध, आग्रा से कैद से छूटकारा और शाहीस्ता खान की अंगुलिया कांटना इतने ही प्रसंग शिवाजी महाराज के नहीं है. इससे अधिक और व्यापक काम महाराज ने अपने 50 वर्ष के प्रेरक जीवन ेमें किये हैं. उन सभी को आज की पीढी के सामने प्रस्तुत करना आवश्यक है. इसलिए मनसे फिल्म के प्रदर्शन को बंद नहीं होने देगी.
* कार्यकर्ताओं का समावेश
महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे के साथ सचिव बबलू आठवले, वाहतूक सेना संगठक रावेल गिरी, उपाध्यक्ष सचिन बावनेर, सुरेश चव्हाण, नीतेश शर्मा, सचिव निखिल बीजवे, राजेश घाटे, विभाग अध्यक्ष अखिल ठाकरे, कामगार सेना सचिव विक्की थेटे, कामगार सेना राज्य कार्य. सदस्य वेदांत तालन, विभाग अध्यक्ष सूरज बरडे, सचिव पंकज मुंंडे, शैलेश सूर्यवंशी, रोशन शिंदे, विद्यार्थी सेना शहर अध्यक्ष हर्षल ठाकरे, मयंक तंबूस्कर, उपाध्यक्ष रुद्र तिवारी, पवन लेंडे, अमर महाजन, पवन बोनडे, अमन मडावी व महाराष्ट्र सैनिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button