अकोला

फिरोैती के लिए प्रापर्टी ब्रोकर का अपहरण

अकोला/प्रतिनिधि दि.२६ – डाबकी रोड पुलिस स्टेशन अंतर्गत रहने वाले एक प्रापर्टी ब्रोकर का फिरौती के लिए अपहरण कर उनके साथ मारपीट की गई तथा जिम में कैद करने का सनसनीखेज प्रकार हाल ही में सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है तथा 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक नगर सेवक के भाई का भी समावेश है, इस तरह की जानकारी सूत्रों की ओर से प्राप्त हुई हेै.
गोडबोले प्लॉट की निवासी रिजवान अहमद शेख रहिमत (34) प्रापर्टी ब्रोकर है. उनक व्यवसाय अच्छा चलता है. यह व्यवसाय चलाने के लिए 5 आरोपियों ने तकरीबन 3 लाख की फिरौती उन्हें मांगी. यह फिरौती मांगने वाले गिरोह में जोगलेकर प्लॉट स्थित निवासी मोहम्मद जावेद इकबाल, बॉडी बिल्डर सैय्यद मोहम्मद सैय्यद हुसेैन व मेहमुद मास्टर समेत और 2 का समावेश है. इन पांच आरोपियों में से जावेद इकबाल ने 21 अप्रैल को शाम 7 बजे रिजवान अहमद शेख रहिमत को घर के सामने बुलाया. उसके बाद एमएच 30/एझेड-3131 नंबर के इकोस्पोर्ट कार में जबरन बिठाकर उन्हें टावर चौक स्थित गैलक्सी जिम में कैद किया. इस समय इन तीन लोगों ने 3 लाख रुपए की फिरौती के लिए प्रापर्टी ब्रोकर रिजवान रहिमत को बेरहमी से पिटा तथा तीक्ष्ण हथियार का धाक दिखाकर व पेैसे न देने पर समूचे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. प्रापर्टी ब्रोकर की जेब से 20 हजार रुपए की रकम भी इन आरोपियों ने निकाल ली. स्वयं को छुडाने के लिए प्रापर्टी ब्रोकर ने उनकी हां में हां मिलाई और वहां से रिहा होकर वे घर लौटे. समूचे परिजनों के साथ डाबकी रोड पुलिस स्टेशन पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज की. डाबकी रोड पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ धारा 342, 386, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 2 आरोपी फरार बताये गए है. इन आरोपियों ने एक नगरसेवक के भाई का भी समावेश है.

Related Articles

Back to top button