सभी नहीं डरने वाले ईडी और सीबीआई से

सुप्रिया सुले का गिरीष महाजन को ताना

नाशिक/दि.15- राकांपा शरद पवार गट की नेता सुप्रिया सुले ने बीजेपी नेता गिरीष महाजन को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि सभी ईडी और सीबीआई से डरनेवाले नहीं है. इस देश में लोकशाही है. तानाशाही नहीं देश संविधान से चलता है. गिरीष महाजन ने बीजेपी में प्रवेश का आवाहन किया था. उसका तगडा प्रत्युत्तर सुप्रिया सुले ने दिया.
सुले ने रविवार को यहा पार्टी के राज्यस्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में मार्गदर्शन किया. आज सोमवार को पार्टी अध्यक्ष शरद पवार की उपस्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय पर आक्रोश मोर्चा निकाला गया. सुप्रिया सुले के साथ प्रदेशाध्यक्ष शशिकांत शिंदे, जयंत पाटिल और प्रदेश के नेता पहुंंचे थे. मोर्चे के समय मीडिया से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने गिरीष महाजन के वक्तव्य की जमकर खबर ली. उन्होंने राकापा कार्यकर्ताओं से किसी दबाव में न आते हुए आगामी मनपा और जिला परिषद चुनावाेंं में पार्टी का जोरदार प्रचार प्रसार करने का आवाहन किया.

Back to top button