पेट्रोल पंप संचालक को लूटनेवाले तीनों आरोपी जेल रवाना

आरोपियों से नकद 1.96 लाख रूपए बरामद

चांदुर रेलवे/ दि. 13 चांदुर रेलवे शहर के अग्रवाल पेट्रोल पंप के संचालक चंपालाल अग्रवाल पर जीजा माता कॉलोनी में 8 सित्रंबर की रात हमला कर उन्हें लूटनेवाले तीनों आरोपियों की पुलिस हिरासत अवधि शुक्रवार 12 सितंबर को समाप्त होने के बाद उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 96 हजार 650 रूपए जब्त किए है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शुभम गोपाल पवार (22), जसबीर सिंह रूपसिंह टाक (22) और रोशन उर्फ राम रविन्द्र चव्हाण (18) है.
उल्लेखनीय है कि पेट्रोल पंप संचालक चंपालाल अग्रवाल 8 सितंबर की रात 11 से 11.30 बजे के दौरान पेट्रोल पंप से पैसों की बैग लेकर अपनी कार से जीजामाता कॉलोनी स्थित अपने घर के पास पहुंचे तब दुपहिया पर सवार होकर वहां पहुंचे तीन नकाबपोश लूटेरों ने उन पर हमला कर पैसों से भरी 2 लाख 81 हजार 298 रूपए से भरी बैग झपट ली और वहां से भाग गये. इस घटना का मास्टरमाइंड अग्रवाल पेट्रोल पंप पर काम करनेवाला आरोपी रोशन चव्हाण ही था. उसने अपने साथी शुभम और जसबीर सिंग की सहायता से यह लूटपाट का खेल रचा था. तीनों आरोपियों का पुलिस रिमांड शुक्रवार 12 सितंबर को समाप्त होने के बाद उन्हें फिर से अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच चांदुर रेलवे पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button