निकाय चुनाव में समविचारी दलों से गठजोड
वंचित बहुजन आघाडी का ऐलान

* राहुल मेश्राम की पत्रकार परिषद
अमरावती/ दि. 25 – शीघ्र घोषित होनेवाले निकाय चुनाव के लिए वंचित बहुजन आघाडी तैयार है. अपने मित्र दलों के अतिरिक्त समविचारी दलों को गठजोड के लिए प्रस्ताव देेने की घोषणा जिलाध्यक्ष राहुल मेश्राम और पदाधिकारियों ने आज दोपहर पत्रकार परिषद में की.
इस समय वंचित बहुजन माथाडी कामगार यूनियन जिलाध्यक्ष विनय बांबोले, जिलाध्यक्ष नंदकुमार खंडारे, युवा आघाडी महासचिव सागर भवत, शहर महासचिव रमेश आठवले, आनंदराव इंगले, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल धाकडे, सम्यक विद्यार्थी आंदोलन जिलाध्यक्ष अजय तायडे, युवा आघाडी के प्रशांत गजभिये, शैलेश बागडे आदि उपस्थित थे.
उन्होंने बताया कि वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. बालासाहब आंबेडकर ने स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनाव में बीजेपी और उसके मित्र दलों को छोडकर अन्य दलों से गठजोड- आघाडी करने के अधिकार स्थानीय जिला कमेटी को दिए हैं. उन्होंने पत्रकार परिषद के माध्यम से जिले के समविचारी पक्षों को गठजोड के लिए आगे आने का आवाहन किया. सडक की लडाई लडनेवाले कार्यकर्ताओं का यह चुनाव है. इसलिए जिला परिषद, पंचायत समिति, नगरपालिका, महानगरपालिका के सदन में ऐसे ही कार्यकर्ताओं को भेजने के लिए समविचारी दलों से वंचित बहुजन आघाडी की युति हेतु आगे आने का आवाहन किया. उन्होंने यह भी दावा किया कि वंचित आघाडी के पास चुनाव लडने के ढेर सारे इच्छुक उम्मीदवार है.ं इन उम्मीदवारों को पार्टी के पास अपना आवेदन करना आवश्यक है. प्रशांत नगर स्थित जिला कार्यालय और तहसील स्तर पर पदाधिकारियों से संपर्क करने का आवाहन राहुल मेश्राम ने किया.





