नवरात्रोत्सव के दौरान अंबादेवी रोड का यातायात रहेगा बंद

हजारों की भीड को देखते हुए शहर पुलिस प्रशासन ने जारी की अधिसूचना

अमरावती /दि.19 – नवरात्रोत्सव के दौरान हर वर्ष विदर्भ की कुलस्वामिनी अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में दर्शन के लिए विदर्भ के कोने- कोने से हर दिन हजारों की संख्या में श्रध्दालु आते है. इस बात को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस प्रशासन ने गांधी चौक तक यातायात पर पाबंदी का निर्णय लिया है. इस संबंध में गुरूवार की देर शाम अधिसूचना जारी की गई.
नवरात्र के अवसर पर सभी तरफ श्रध्दालुओं की भीड रहती है. लेकिन विदर्भ की कुलस्वामिनी अंबादेवी व एकवीरादेवी मंदिर के दर्शनार्थ विदर्भ समेत राज्य के विभिन्न जिलों से श्रध्दालु यहां आते है. इस बार यह उत्सव 22 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलनेवाला है. इस दौरान यात्रा मार्ग पर श्रध्दालुओं की उमडेनवाली भीड को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गांधी चौक की ओर आनेवाले 9 मार्गो पर 11 दिन तक यातायात बंद रखने का निर्णय लिया गया है. यह अधिसूचना पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्याम घुगे द्बारा जारी की गई. श्रध्दालुओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 21 सितंबर की मध्यरात्रि से 2 अक्तूबर की मध्यरात्रि तक मंदिर परिसर और यात्रा मार्ग पर यातायात पर पाबंदी लागू रहेगी.
* वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था
अंबादेवी व एकवीरादेवी मंदिर में दर्शन के लिए आनेवाले बाहर गांव के श्रध्दालुओं के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था नेहरू मैदान, ओसवाल भवन मैदान, मुधोलकर पेठ मैदान , ओसवाल भवन से गद्रे चौक मार्ग के एक तरफ, रवि नगर मार्ग के एक तरफ और साबनपुरा चौक से जवाहर गेट मार्ग के एक तरफ रहनेवाली है.

* इन मार्गों पर यातायात रहेगा बंद
– राजकमल चौक से अंबा गेट तक
– साबनपुरा खिडकी से गांधी चौक तक
– ओसवाल भवन से गांधी चौक तक
– डॉ. धवड के दवाखाने से गांधी चौक तक
– मुख्य पोस्ट ऑफिस रोड से पंचशील लॉन्ड्री गांधी चौक तक
– भुतेश्वर चौक से गांधी चौक तक
– नमुना से अंबादेवी मंदिर की ओर जानेवाली सभी छोटी गलियां
– सक्करसाथ से भाजीबाजार जैन मंदिर तक
– अंबागेट से औरंगपुरा मार्गे अंबादेवी मंदिर तक
– जड वाहनों के लिए टांगापडाव से साबनपुरा पुलिस चौकी से प्रभात चौक मार्ग पर प्रतिबंध रहेगा.

* यह है वैकल्पिक मार्ग
मालवाहक वाहन (जड/हल्के, गिट्टी बोल्डर)- जुनी बस्ती बडनेरा टी-पॉइंट अकोला 4- पॉइंट- सुपर हाईवे- कोंडेश्वर पॉइंट- बगिया टी पॉइंट-पुराना बाईपास टकाउ- दस्तुर नगर चौक-चपरासीपुरा चौक, बियाणी चौक- मालवीय चौक- दीपक चौक- एसटी बसें (राजकमल, गद्रे चौक मार्ग बडनेरा की ओर) राजापेठ- इर्विन चौक उडानपुल- गर्ल्स हाईस्कूल चौक- पुलिस पेट्रोल पंप- एसटी डिपो/ यवतमाल टी-पॉइंट -अकोला 4- पॉइंट- सुपर हाईवे -कोंडेश्वर टी पॉइंट -बगिया टी-पॉइंट- पुराना बाईपास- टाकाउ- दस्तुर नगर- बस स्टैंड – एसटी बसें (नागपुरी गेट की ओर बाहर जाने वाली) एसटी स्टैंड- नागपुरी गेट – रेलवे स्टेशन चौक- इर्विन चौक- चित्रा चौक. वापसी में भी यही मार्ग राजापेठ चौक से शहर में राजकमल चौक की ओर आने वाले हल्के चारपहिया वाहन (कार/जीप) आवश्यक न होने पर सीधे राजापेठ से इर्विन उडानपुलका उपयोग करें.

Back to top button