अमरावती मनपा चुनाव 2025-26
मतदान केंद्रों की तैयारियों का आयुक्त ने लिया जायजा

* विविध मतदान केंद्रों पर भेंट देकर अधिकारियों को दी आवश्यक सूचना
अमरावती/दि.12- अमरावती महानगरपालिका की सार्वत्रिक चुनाव प्रक्रिया 2025-26 को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में चुनाव अधिकारी एवं मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने सोमवार को शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया.
आयुक्त चांडक ने तक्षशिला कॉलेज, मनपा शाला वडाली, मनपा शाला नागपुरी गेट एवं एकेडमी स्कूल स्थित मतदान केंद्रों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की. मतदान के दिन मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गई. निरीक्षण के दौरान मतदान कक्षों की संख्या, प्रवेश-निकास मार्ग, मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था, दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों के लिए रैंप, व्हीलचेयर सुविधा, पेयजल, शौचालय, बिजली आपूर्ति और प्रकाश व्यवस्था का अवलोकन किया गया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बंदोबस्त, सीसीटीवी निगरानी तथा मतदान कर्मियों की कार्य व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए. आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने मतदान केंद्र परिसर में स्वच्छता बनाए रखने, दिशासूचक फलक स्पष्ट रूप से लगाने, मतदाताओं को उचित मार्गदर्शन देने तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को निर्भय एवं सुरक्षित वातावरण में मतदान का अधिकार मिलना चाहिए. इस अवसर पर महानगरपालिका के संबंधित विभाग प्रमुख, चुनाव शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.





