जनवरी में होंगे अमरावती मनपा के चुनाव!

निर्वाचन आयोग की गाईड लाईन के अनुसार प्रक्रिया शुरु

* नवंबर माह में आचारसंहिता लागू होने की पूरी संभावना
अमरावती/दि.27 – अमरावती महानगर पालिका के आम चुनाव आगामी जनवरी 2026 में होने के स्पष्ट संकेत दिखाई दे रहे है. राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार महानगर पालिका का निर्वाचन विभाग सभी आवश्यक कामों को तेजगति के साथ निपटा रहा है. जिसके तहत हाल-फिलहाल ही प्रभागनिहाय प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशित करने का काम शुरु किया गया है. जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि, आगामी नवंबर माह में चुनावी आचारसंहिता लागू होने के साथ ही 15 जनवरी तक महानगर पालिका का चुनावी कार्यक्रम घोषित हो जाएगा. वहीं दिसंबर माह तक जिला परिषद, पंचायत समिति, नगर परिषद व नगर पंचायतों के चुनाव भी निपट चुके रहेंगे.
बता दें कि, अमरावती मनपा के निर्वाचन विभाग ने मनपा चुनाव हेतु 22 प्रभागों की अंतिम प्रभाग रचना घोषित कर दी है. आयुक्त सौम्या शर्मा के निर्देशानुसार जोननिहाय अधिकारियों व कर्मचारियों के पथकों की नियुक्ति करने के साथ ही सहायक आयुक्तों को जोननिहाय प्रमुख नियुक्त किया गया है. साथ ही अब मनपा प्रशासन ने सन 2017 के विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची का विभाजन करना भी शुरु किया है. जिसके बाद कंट्रोल चार्ट तैयार कर आयोग की वेबसाईट पर 31 अक्तूबर तक 22 प्रभागों की मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.
ज्ञात रहे कि, करीब साढे तीन से चार वर्ष के अंतराल पश्चात स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव होने जा रहे है. जिसके चलते महानगर पालिका, जिला परिषद, पंचायत समिति, नगर परिषद व नगर पंचायत के चुनाव को लेकर अच्छी-खासी उत्सुकता देखी जा रही है और चुनाव लडने के इच्छुकों ने अभी से ही जमकर लॉबिंग व फिल्डींग करते हुए दीपावली का पर्व निपटते ही मतदाताओं के साथ प्रत्यक्ष मेल-मुलाकात करने का सिलसिला भी शुरु कर दिया है.
* अब महापौर पद के आरक्षण पर टिकी सभी की निगाहें
अमरावती महानगर पालिका के नए महापौर का पद किस संवर्ग हेतु आरक्षित होता है, इस पर भी सभी राजनीतिक दलों की चुनावी रणनीति काफी हद तक निर्भर करेगी. जिसके चलते एक बार महापौर पद का आरक्षण घोषित होते ही राजनीतिक दलों द्वारा अपने पत्ते खोले जाएंगे, ऐसा माना जा रहा है. महापौर पद के लिए भाजपा, कांग्रेस व शिवसेना जैसी पार्टियों के बीच और इन पार्टियों के भीतर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा दिखाई देने का चित्र अभी से दिख रहा है, परंतु महापौर पद का आरक्षण घोषित होने के बाद यह चित्र और भी अधिक स्पष्ट होगा. वहीं इससे पहले दीपावली मिलन की आड लेते हुए राजनीतिक सरगर्मीयां काफी तेज दिखाई दे रही है.
* जिप में अध्यक्ष पद के चलते महिला राज
वहीं दूसरी ओर अमरावती जिला परिषद का अध्यक्ष पद सर्वसाधारण महिला संवर्ग हेतु आरक्षित हुआ है. जिसके चलते यह स्पष्ट हो गया है कि, जिप के चुनाव पश्चात अमरावती जिला परिषद में महिला राज दिखाई देगा. जिप अध्यक्ष पद के आरक्षण का ड्रॉ निकलते ही कई दिग्गज नेताओं ने अपनी पत्नीयों अथवा घर की किसी महिला को चुनावी अखाडे में उतारने की रणनीति पर काम करना शुरु कर दिया है और अपने सुविधानुसार जिप सर्कल की खोजबीन की जा रही है. वहीं राजनीति पर अपनी मजबूत पकड रखनेवाली कुछ दिग्गज महिला नेत्रियों ने भी अध्यक्ष पद पर नजर रखते हुए मैदान काबिज करते हुए पार्टी नेतृत्व के समक्ष खुद को दावेदारी मिलने हेतु जबरदस्त लॉबिंग व फिल्डींग करनी शुरु कर दी है. जिसके चलते इस समय हर ओर जमकर इच्छुकों के बैनर व पोस्टर दिखाई देने शुरु हो गए है.

Back to top button