अमरावतीमुख्य समाचार

भाजपा ने गुरूकुंज में किया मौन आंदोलन

बच्चू कडू की दोगली किसान नीतियों का जताया निषेध

अमरावती/दि.६- प्रहार के संस्थापक व राज्य के मंत्री बच्चू कडू की दोगली किसान भूमिका का निषेध भाजपा की ओर से आज गुरूकुंज मोझरी में राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज महासमाधि के सामने मौन आंदोलन किया. इस दौरान सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जगह-जगह अडाने का प्रयास किया, जिससे पुलिस की साप्त भूमिका का भी निषेध जताया.
भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज की समाधि के सामने मौन रहकर आंदोलन किया गया. इसके बाद राज्य मंत्री बच्चू कडू व महाविकास आघाडी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने कहा कि बच्चू कडू केंद्र सरकार के विरोध में किसानों को भडकाने का काम कर रहे है. महाविकास आघाडी सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए उद्धव ठाकरे उनका उपयोग कर रहे है. राज्य में दिन के समय किसानों को समय पर बिजली नहीं मिल रही है. फसल कर्ज नहीं मिल रहा है, नुकसान मुआवजे समेत अनेक समस्याएं होने पर भी उस पर हल निकालने के बजाए केंद्र सरकार के खिलाफ भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है. इस आंदोलन में भाजपा पदाधिकारी शंतनु देशमुख , प्रशांत शेगोकर , राजेश पाठक, सत्यजीतसिंह राठोड ,स्वप्निल भुयार, दिलीप नारिंगे,श्रीकांत कांडलकर,सागर शिंगाने, मनीष ढोले,अजिंक्य वानखडे,रिषभ भुतडा,अमित बाभुलकर,दत्ता बकाले,अरविंद साबले,शैलेश रोडे,गणेश कराले,गजानन वानखडे, राम जुबले , विजय पूनसे आदि शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button