अमरावती/दि.7 – बडनेरा निकट के पाला गांव के एक किसान के घर में जबर्दस्त सेंधमारी की गई. कल रविवार को सुबह यह घटना प्रकाश में आयी. चोरों ने सोने, चांदी के जेवरातों समेत नगद राशि इस तरह कुल 1 लाख 30 हजार के माल पर हाथ साफ किया.
पिछले 3 दिनों से आधी अधुरी बारिश के कारण उमस बढने से पाला स्थित महल्ले के परिवार के सभी सदस्य घर के छत पर सोए थे. घर के सामने के दरवाजे को ताला लगाया गया था. घर को ताला रहने से घर पर कोई भी न होगा, इस उद्देश्य से चोरों ने सामने के दरवाजे का ताला तोडा. घर की गोदरेज की अलमारी खुली थी. उस अलमारी से सोने के 24 ग्राम के जेवरात जिसमें 20 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र, 2 अंगुठी व कर्णफूलों का समावेश है वह चुरा लिये. इसके अलावा 50 हजार रुपए नगद इस तरह कुल 1 लाख 30 हजार रुपयों का माल चोरों के हाथ लगा. सुबह उठने के बाद सामने का दरवाजा खुला दिखा. इसके अलावा अलमारी का माल भी चोरी गया दिखाई दिया. इस कारण महल्ले ने बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. श्वान पथक, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को घटनास्थल पर बुलाया गया. पुलिस का श्वान पाला स्थित महल्ले के घर से गांव की स्मशान भूमि तक जाकर रुका है. बडनेरा पुलिस ने शिकायत पर यह मामला दफा 457, 380 के तहत दर्ज किया है.