अमरावतीमहाराष्ट्र

58 वीडिओ स्क्रिन सहित 133 वाहन प्रचार मैदान में

अमरावती लोकसभा चुनाव में हाईटेक प्रचार

अमरावती /दि. 13– अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के साढे 18 लाख मतदाताओं तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों के तरफ से हाईटेक प्रचार किया जा रहा है. गांव-गांव प्रचार के वाहन घुमाए जा रहे है. वीडिओ वाहन के जरिए लघुफिल्म दिखाकर उम्मीदवारों का प्रचार शुरु है. ऐसे 133 वाहन अमरावती संसदीय क्षेत्र में घूम रहे है. इसमें सर्वाधिक वीडिओ स्क्रिन लगाए 58 वाहन है.
जिले में 37 उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड रहे है. इसमें तीन राष्ट्रीय दल, 10 प्रादेशिक और 24 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में है. 8 अप्रैल को चिन्ह वितरित होने के बाद उम्मीदवारों का प्रचार शुरु हुआ है. प्रचार के लिए केवल 16 दिन मिलने से 6 विधानसभा क्षेत्र में 18 लाख 36 हजार मतदाताओं तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को पसिना बहाना पड रहा है. साथ ही अधिकांश उम्मीदवारों का गांव-गांव वाहन घुमाकर प्रचार किया जा रहा है. सुबह 6 से रात 9 बजे तक यह वाहन घूम रहे है. अब तक चुनाव विभाग ने 133 वाहनों को अनुमति दी है. इस कारण इन 133 वाहनों के जरिए सभी उम्मीदवारों का प्रचार शुरु है. इसमें सर्वाधिक 45 वाहन नवनीत राणा के नाम है. जबकि बलवंत वानखडे के 36 वाहन प्रचार के लिए जिले में घूम रहे है. उम्मीदवारों की तरफ से हाईटेक प्रचार किया जा रहा है. वीडिओ वाहनों के जरिए उम्मीदवारो में किए हुए कार्यो की चित्रफित, अपने नेताओं के भाषण आदि का प्रस्तुतिकरण इस वीडिओ वाहन द्वारा गांव-गांव घूमकर किया जा रहा है. ऐसे 58 वाहन जिले में घूम रहे है. इसके अलावा वाहनों से पथनाट्य भी प्रस्तुत किया जा रहा है. पथनाट्य के जरिए कुछ उम्मीदवार प्रचार कर रहे है, ऐसे तीन वाहनों को चुनाव विभाग ने अनुमति दी है.

Related Articles

Back to top button