अमरावतीमहाराष्ट्र

लोकसभा के तीसरे चरण में 1351 उम्मीदवार मैदान में

राज्य के 11 लोकसभा सीटों के लिए 258 उम्मीदवार

दिल्ली/दि.24– केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को तीसरे चरण के लोकसभा के 95 सीटों के लिए उम्मीदवारों की संख्या घोषित की है. इन सीटों के लिए कुल 1331 उम्मीदवार मैदान में है. महाराष्ट्र के 11 सीटों के लिए कुल 519 नामांकन प्राप्त हुए थे. हालांकि, नामांकन जांच के लिए कुल 258 उम्मीदवार मैदान में बचे है. महाराष्ट्र में तीसरे चरण में बारामती, सांगली, माढा, सातारा, कोल्हापुर, सोलापुर, लातुर, उस्मानाबाद, रायगड, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग इन स्थानों पर चुनाव हो रहे है. इस चरण में तीन बार सांसद रहने वाली सुप्रिया सुले, उनकी भाभी सुनेत्रा पवार, सुनीट तटकरे, अनंत गीते, नारायण राणे, विनायक राउत इन दिग्गजों का भविष्य दांव पर लगा है. चुनाव आयोग ने दी जानकारी के अनुसार तीसरे चरण में 95 सीटों के लिए कुल 2963 उम्मीदवारी आवेदन दाखिल किए गए है. यह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 12 राज्य-केंद्रशासित प्रदेश में है. इस चरण में मध्य प्रदेश के बैतुल निर्वाचन क्षेत्र का भी समावेश किया गया है. जहां चुनाव आगे बढाए गए है. यहां पर 8 उम्मीदवार मैदान में है. इसके साथ ही गुजरात के सूरत निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवार पहले ही विजयी घोषित किए गए है. इस चरण में नामांकन वापस लेने की अंतिम तारिख 22 अप्रैल थी, जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल थी.

* गुजरात में 266 प्रत्याशी
-चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात में सबसे अधिक 658 नामांकन प्राप्त हुए. जहां 26 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव होने वाले है. नामांकन छंटनी के बाद कुल 266 उम्मीदवार मैदान में है.
-महाराष्ट्र के उस्मानाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सर्वाधिक 77 नामांकन प्राप्त हुए है. महाराष्ट्र से नामांकन छंटनी के बाद कुल 258 उम्मीदवार मैदान में है.
तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के लोकसभा के 10 सीटों पर चुनाव होने वाले है. इन सीटों के लिए कुल 100 उम्मीदवार मैदान में है.

पश्चिम बंगाल की चार सीटों के लिए 57 उम्मीदवार, गोवा के 2 सीटों के लिए 16, कर्नाटका के 14 सीटों के लिए 227, बिहार के 5 सीटों के लिए 54 और छत्तीसगड के 7 सीटों के लिए 168 उम्मीदवार मैदान में है.

Related Articles

Back to top button