अमरावतीमहाराष्ट्र

अंजनगांव बारी में छात्रों के लिए तैयार किया ग्रंथालय

मुख्याध्यापिका झाडे की पहल

अंजनगांव बारी/दि.24– जिला परिषद पूर्व माध्यमिक शाला पार्डी में मुख्याध्यापिका विजया झाडे ने विद्यार्थियों के लिए ग्रंथालय तैयार किया है. इस ग्रंथालय में 900 पुस्तकें उपलब्ध कराई है. जिसमें कक्षा 1 ली व 2 री के विद्यार्थियों के लिए भी पुस्तकें उपलब्ध है.जीवन शिक्षक मैगेजिन सहित अन्य ज्ञानोपयोगी मैगजिन भी उपलब्ध कराए है. इसके अलावा श्यामची आई, एक होता कार्व्हर, ग्रामगिता, संस्कार गिते ,दैनिक परीपाठ, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, महात्मा गांधी, ज्योतीबा फुले, सावित्रीबाई फुले, पंडित नेहरु, स्वामी विवेकानंद, राधाकृष्णन, डॉ. अब्दुल कलाम आदि विचारकों के किताबें भी रखी गई है. इनके वाचन से विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलती है. मुख्याध्यापिका विजया झाडे छात्रों को अखबार पढने के लिए भी प्रेरित करती है. अखबार क्या होता है?, खबरों का महत्व, समाज जागृति आदि के बारे में छात्रों का मार्गदर्शन किया जा रहा है. विजया झाडे खुद छात्रों का किताबों का वितरण करती है. वर्तमान में मोबाइल के इस दौर में ऐसे उपक्रम की बेहद जरूरत है, ऐसा विजया झाडे ने कहा.

Related Articles

Back to top button