यवतमाल में २० घंटे का कफ्र्यू
नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर कडी कारवाई जिलाधिकारी के आदेश
प्रतिनिधि/दि.१५
यवतमाल– जिले में बुधवार से सुबह १० से दोपहर २ बजे तक दुकाने शुरू रहेगी. जिले में २० घंटे का कफ्र्यू लगाया गया है. इस अवधि में नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के आदेश जिलाधिकारी एम.डी.सिंह ने जारी किए है. इसके साथ ही सिंह के जिले की सीमा पूरी तरह बंद करने के आदेश है. सभी सीमा तथा सडक़ों एवं चौक पर पुलिस का कडा पहरा रहेगा. जिले में दिनोंदिन कोविड-१९ के मरीज बढ़ रहे है. विगत ८ दिनोंं में १०० संक्रमित मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. दिग्रस और पुसद में हॉटस्पॉट बन रहे है.
यवतमाल शहर कोरोनामुक्त हो गया था. लेकिन केवल पांच दिनों में इसके ३० पॉजिटीव मरीज मिलने से हडक़ंप मचा है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने बाजार केवल ४ घंटे के लिए खोलने की अनुमति दी है. सुबह १० से २ बजे तक ही सभी दुकाने शुरू रहेगी. उसके बाद से कफ्र्यू जारी रहेगा. इसमें अत्यावश्यक सेवा के नागरिको को को छूट दी जायेगी. प्रशासन ने नागरिको से सहयोग करने की अपील की हैे.