सन 91 की बैच के 23 पुलिस कर्मी बनेंगे पीएसआई
डीजी ऑफिस से आयी सीपी ऑफिस को लिस्ट
* सभी 23 पुलिस कर्मियों ने सन 2013 में दी थी परीक्षा
अमरावती /दि.18- शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत 10 पुलिस थानों में तैनात सन 1991 की बैच में भर्ती हुए 23 पुलिस कर्मचारियों को अब पुलिस अधिकारी बनने का मौका मिलेगा. क्योंकि इन 23 पुलिस कर्मियों को पदोन्नति पर नियुक्ति देने हेतु उनके नामों की सूची पुलिस महासंचालक कार्यालय से शहर पुलिस आयुक्तालय को प्राप्त हुई है. जिसमें इन सभी पुलिस कर्मचारियों की अद्यावत जानकारी डीजी ऑफिस ने मांगी है.
उल्लेखनीय है कि, वर्ष 1991 में ली गई पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होकर पुलिस महकमें की सेवा में आने वाले इन पुलिस कर्मचारियों ने वर्ष 2013 में पुलिस उपनिरीक्षक पद हेतु विभागांतर्गत परीक्षा दी थी. जिसके नतीजे घोषित होने के बाद परीक्षा में उत्तीर्ण रहने वाले पुलिस कर्मचारियों के नामों की सूची तैयार करते हुए उनसे संबंधित जानकारी संकलित करने का काम शुरु किया गया है. इसके उपरान्त इन 23 पुलिस कर्मचारियों को पुलिस उपनिरीक्षक पद पर नियुक्ति दी जाएगी.
* इन पुलिस कर्मियों को मिलेगी बढती
– पुलिस कर्मचारी से पुलिस अधिकारी बनने जा रहे शहर पुलिस आयुक्तालय के 23 पुलिस कर्मियों में एएसआई सुनिल अंबुलकर (बडनेरा), एएसआई राजेंद्र धांगडे (बडनेरा), पोहेकां विकास रायबोले (क्राइम ब्रान्च), पोहेकां प्रेमराव वानखडे (फ्रेजरपुरा), एएसआई अनिल सावरकर (फ्रेजरपुरा), नापोकां सारिका देशमुख (फ्रेजरपुरा), एएसआई संजय ढेवले (गाडगे नगर), एएसआई राजेंद्र काले (गाडगे नगर), एएसआई नंदकिशोर इंगले (गाडगे नगर), पोहेकां अनिल तायवाडे (गाडगे नगर), एएसआई प्रविण खैरकर (खोलापुरी गेट), एएसआई रंगराव जाधव (कोतवाली), पोहेकां गणेश सुने (महिला सेल), डीएएसआई संजय अडसड (मोटर ट्रान्सपोर्ट), एएसआई रवि लोंदे (नागपुरी गेट), एएसआई विजय धुर्वे (पुलिस हेडक्वॉर्टर), पोहेकां राजेंद्र डोंगरे (पुलिस हेडक्वॉर्टर), नापोकां रविंद्र बाभुलकर (पुलिस हेडक्वॉर्टर), एएसआई नंदकिशोर आकोलकर (पुलिस हेडक्वॉर्टर), जीपीएसआई उमेश राठोड (पुलिस हेडक्वॉर्टर), एएसआई नीलेश वानखडे (राजापेठ), एएसआई सुभाष मिश्रा (राजापेठ), एएसआई काशिप्रसाद गौतम (विशेष शाखा) का समावेश है.