* अगले 5 दिन मेें और 1 डिग्री से घट सकता है तापमान
अमरावती /दि.26– जिले में बुधवार 24 जनवरी को न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सिअस दर्ज किया गया. जो जारी मौसम में सबसे कम तापमान रहा. इससे पहले न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सिअस दर्ज किया गया था. वहीं अब आगामी 29 जनवरी तक तापमान में करीब 1 डिग्री सेल्सिअस की गिरावट दर्ज हो सकती है, ऐसा अनुमान भारतीय मौसम विभाग द्वारा जताया गया है. वहीं मंगलवार की तुलना में बुधवार को अधिकतम तापमान में भी 1.6 डिग्री सेल्सिअस की गिरावट देखी गई और बुधवार को अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सिअस दर्ज किया गया.
इस संदर्भ में मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आसमान से बादलों फट जाने तथा मौसम पूरी तरह से फुला रहने के साथ ही हिमालय की ओर से ठंडी हवाएं चलने की वजह से जिले में तापमान अचानक घट रहा है. आज तक न्यूनतम तापमान 13 से 17 डिग्री सेल्सिअस के आसपास रहा. परंतु बुधवार को इसमें अचानक ही भारी गिरावट देखी गई. जिसके चलते सुबह से ही शहर सहित जिले में हाड कंपाने वाली ठंड महसूस हो रही थी. इस ठंडे मौसम की वजह से सबह घुमने-फिरने हेतु घर से निकलने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आयी और जो लोग घर से बाहर निकले, वे पूरा दिन गर्म कपडे पहने दिखाई दिये. इसके अलावा घर में रहने वाले लोगों ने भी अपने घर के दरवाजों व खिडकियों को अच्छी तरह से बंद करते हुए रजाई और कंबल ओढकर अपने आप को गर्म रखने का प्रयास किया. साथ ही इन दो दिनों के दौरान चाय, कॉफी व मसाला दूध जैसे गर्म पेय पदार्थों का सेवन कुछ अधिक पैमाने पर हुआ.