-
बहन के अंतिम संस्कार में जाना पड गया सभी को हमंगा
-
मृतक की पत्नी व दो बेटी रह गये बेसहारा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – अपनी बहन के अंतिम संस्कार में गये भाई सहित उसके माता-पिता की भी एक के बाद एक कोरोना संक्रमित होने के चलते मौत हो जाने की सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है. इस घटना के बाद अब इस परिवार में मृतक भाई की पत्नी व दो बेटियां बेसहारा रह गई है. जिनकी पूरी दुनिया ही कोरोना की महामारी ने उजाड दिया है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक जुनी बस्ती बडनेरा में रहने वाली महिला स्वच्छता कर्मचारी के पति की बहन नागपुर में रहती थी. जिसका दो सप्ताह पूर्व निधन हो गया था और इस महिला का पति अपने मां-बाप के साथ अपनी बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने हेतु नागपुर गया था. नागपुर आने-जाने के दौरान ही यह तीनों लोग कोरोना संक्रमित हो गये और उन्हें वहां से वापिस आने के बाद इलाज के लिए सरकारी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर सोमवार ७ सितंबर को इस व्यक्ति के माता-पिता का एक के बाद एक कुछ घंटे के अंतराल में निधन हो गया. इन दोनों के शवों को उनके घर नहीं लाया गया और घर का कोई भी सदस्य उनके अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाया. वहीं गत रोज इस महिला स्वच्छता कर्मी के पति का भी इलाज के दौरान सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में निधन हो गया है. इसके साथ ही वह महिला स्वच्छता कर्मी व उसकी दो बेटियां अब पूरी तरह से बेसहारा हो गये है और परिवार में एक के बाद एक हुई मौतों के चलते तीनों लोग बेसहारा रह गये है. साथ ही इन तीनों का सबसे बडा दुख यह है कि, वे अपने परिवार में मृत हुये तीनों सदस्यों के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाये. साथ ही एक साथ घर में हुई तीन-तीन मौतों की वजह से अब घर में बची तीनों महिलाओं का रो-रो कर बूरा हाल है. साथ ही अब उनके आंख के आसू भी सुख गये है.