अमरावती

कोरोना से 5431 शिशू अत्यावश्यक पोलिओ का टीका नहीं लगा पाये

लक्ष्यपूर्ति तक पहुंचने में विफल रहे स्वास्थ्य कर्मी

अमरावती/दि.23 – पोलिओ टीकाकरण के लिए इस बार स्वास्थ्य कर्मचारियोें को कोरोना के बढते संक्रमण के चलते घर-घर घुमकर लक्ष्यपूर्ति तक पहुंचना संभव नहीं हुआ. परिणाम स्वरूप 0 से 5 वर्ष आयुगुट के 5 हजार 431 लडके पोलिओ टीकाकरण से वंचित रहे है. इस तरह के आंकडे सांख्यिकी विभाग द्वारा दिये गये है.
वर्ष 2019-20 में 1 लाख 59 हजार 551 बच्चों को पोलिओ की खुराक पिलायी गयी है. जिसमें शहरी क्षेत्र के 29 हजार 19 व ग्रामीण क्षेत्र के 1 लाख 28 हजार 854 बच्चों का समावेश था. इस बार 31 जनवरी 2021 से पोलिओ टीकाकरण मोहिम अमल में लायी गयी. जिसमें शहरी क्षेत्र में 35 हजार 837 बच्चों को व ग्रामीण क्षेत्र के 1 लाख 31 हजार 162 इस तरह जिले में कुल 1 लाख 72 हजार 430 बच्चों को पोलिओ की खुराक दी गई.
इस वर्ष 37 हजार 78 शहरों के व 1 लाख 35 हजार 352 ग्रामीण क्षेत्र के इस तरह 1 लाखे 72 हजार 430 बच्चों को टीकाकरण का उद्देश्य तय किया गया था. किंतु कोरोना के चलते कुछ बच्चों तक पहुंचना संभव नहीं हुआ. जिले में कुल 1 लाख 66 हजार 999 बच्चों को ही पोलिओ की खुराक दिये जाने की जानकारी जिला परिषद के सांख्यिकी अधिकारी राजकुमार मुले ने दी है.

शहर में 5 और ग्रामीण में 3 दिन

0 से 5 वर्ष तक के लडके-लडकियों को अपंगत्व न आये इसके लिए सरकार द्वारा पोलिओ टीकाकरण मुहिम हर वर्ष अमल में लायी जाती है. शहरी क्षेत्र में पांच दिन तथा ग्रामीण क्षेत्र में तीन दिन टीकाकरण का प्रयास किया जाता है. 31 जनवरी को शहरी क्षेत्र में 28 हजार 956 बच्चों को तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख 27 हजार 16 बच्चों कोे पोलिओ की खुराक दी गई. इसके लिए 2299 ग्रामीण क्षेत्र में व 113 स्वास्थ्य कर्मचारी व 74 सुपरवाईजर की नियुक्ति की गई थी.

इस बार लक्ष्यपूर्ति के 97 प्रतिशत पोलिओ टीकाकरण सफल हुआ. ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बूथ पर तथा घर-घर घुमकर स्वास्थ्य कर्मचारियोें ने यह मूहिम अमल में लायी. इसमें कुछ लडकों तक कोरोना के चलते पहुंचना संभव नहीं हुआ.
-दिलीप रणमले
स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिषद, अमरावती

पोलिओ टीका समय पर लिया तो समाज में इम्युनिटी बढेगी व बच्चे के समाज के साथ समतोल होकर इंफेक्शन होने की संभावना कम रहती है. जिससे जिन्होंने कोरोना के चलते टीका नहीं लगाया होगा, उन्हेें सुविधा के अनुसार टीका लगाना उचित रहेगा.

Related Articles

Back to top button