विदर्भ

नागपुर शहर व जिले में कडाई से अमल में लाये जायेंगे निर्णय

पालकमंत्री डॉ. नितीन राउत की घोषणा

नागपुर प्रतिनिधि/दि.22 – कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए नागपुर शहर व जिले में निर्णयों को कडाई से अमल में लाने की घोषणा नागपुर जिले के पालकमंत्री डॉ. नितीन राउत ने की है. यहां बता दें कि, राज्य के मुख्यमंत्री ने मैं जिम्मेदार अभियान की घोषणा की है. इस कडी में मैं जिम्मेदार अभियान शहर व जिले में प्रभावी रूप से अमल में लाया जायेगा. कोरोना प्रतिबंध के लिए जिले की स्कुल, महाविद्यालयों, कोचिंग क्लासेस 7 मार्च तक बंद रखे जायेंगे. जिले के सभी बाजार शनिवार व रविवार (अत्यावश्यक सेवा जैसेेे अखबार, दूध, सब्जियों, फल, औषधी, पेट्रोलपंप छोडकर) सभी बंद रखे जायेंगे. साप्ताहिक बाजार में बढनेवाली भीड को टालने के लिए साप्ताहिक बाजार 7 मार्च तक बंद रखे जायेंगे. जिले के होटल, रेस्टॉरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ रात 9 बजे तक शुरू रखने की अनुमति दी गई है. शादी, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक कार्यक्रम 7 मार्च तक बंद रखे गये है. वहीं मंगल कार्यालय, लॉन्स, रिसॉर्ट 25 फरवरी से 7 मार्च तक बंद रहेंगे.
कोविड सेंटर फिर शुरू किये जायेंगे. कोरोना प्रतिबंध के लिए घर-घर जाकर सर्वे करने की संख्या बढाकर फ्ल्यू, आयएलपी के अलावा सारी की जांच की जायेगी. शहर के अलावा जिले में नया हॉटस्पॉट जोन में इमारत, लेन, मोहल्ला निहाय मायक्रो कंटेनमेंट जोन तैयार कर सख्ती से उपाय योजना करने, हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान केंद्रीत करने, मास्क का उपयोग नहीं करनेवाले लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिये है. पालकमंत्री डॉ. नितीन राउत ने कहा कि, कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए सभी नियमों का पालन कर प्रशासन को सहयोग करना चाहिए. जिले में कोरोना संक्रमितोें की संख्या नियंत्रण में रखना जरूरी है. इसके लिए नियमों को कडाई से अमल में लाया जायेगा. त्रिसूत्री का पालन करना भी अनिवार्य ह

Related Articles

Back to top button