अमरावतीमहाराष्ट्र

भक्तिधाम में आयोजित शिविर में 81 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

महाराष्ट्र गुजराती समाज महामंडल, गुजराती समाज व युवक मंडल का संयुक्त उपक्रम

* सभी रक्तदाताओं को प्रदान किए गए प्रमाणपत्र
अमरावती/दि.6– महाराष्ट्र गुजराती समाज महामंडल, गुजराती समाज व युवक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में बडनेरा रोड स्थित भक्तिधाम में रविवार 5 मई को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 81 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. सभी रक्तदाताओं को मान्यवरो के हाथों प्रमाणपत्र प्रदान किए गए.

इस वर्ष गुजराती समाज महामंडल की ओर से संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य में 1 से 5 मई के बीच रक्तदान शिविर का आयोजन करने का आवाहन किया गया था. इस निमित्त महाराष्ट्र गुजराती महामंडल के साथ ही स्थानीय गुजराती समाज के विविध संगठनो ने मिलकर भक्तिधाम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया था. भक्तिधाम के उमिया माता हॉल में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, गुजराती समाज के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, सचिव अमृतभाई पटेल, मणिकांतभाई दंड, कोषाध्यक्ष सिमेश श्रॉफ, हरिशभाई लाठीया के हाथों दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस अवसर पर अतिथियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. उद्घाटक जगदीश गुप्ता ने कहा कि, रक्तदान शिविर जैसे सामाजिक उपक्रम का आयोजन नियमित रुप से होना चाहिए. इससे जरुरतमंदो की सेवा के साथ समाज में एकता का भाव निर्माण होता है. इसलिए हमे नित्य सामाजिक दायित्व निभाने का प्रयास करना चाहिए. दिलीपभाई पोपट ने कहा कि, महाराष्ट्र गुजराती समाज महामंडल ने पहली बार राज्यस्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया. उनके इस कार्य में गुजराती समाज की सभी इकाईयां सक्रियता से शामिल हुई है. इस कारण आज कम समय में नियोजित इस कार्यक्रम को रक्तदाताओं ने भारी प्रतिसाद दिया है. रक्तदान शिविर सुबह 9.30 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया गया था. कुल 81 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. रक्तदान करनेवालो में जगदीशभाई पटेल, हेमलतादेवी पटेल, गौरव पटेल, भावेशभाई पटेल, विपुलभाई पटेल, विशाल भुसारी, अंकुश घोरमारे, अंबर पाटिल, अनिल पटेल, तुार पोपट, कुणाल जाधव, जयेश पटेल, अनिल पटेल, हरेश पटेल, केवल वस्तानी, मुकेश पटेल, हंसाबेन पटेल, यस्मिताबेन पटेल, मनीष वझे, नरेंद्र पटेल, मालव मेहता, पंकज सेठ, जितेंद्र पटेल, दीपक देसी, वरुण महाजन, परसाराम चौधरी, हर्षाबेन पटेल, बिंदुबेन पटेल, मनोज पटेल, मुकेश पटेल, सागर कारिया, विपुलभाई जसापरा, कल्पेशभाई आडतिया, सुमित आडतिया, नवीनभाई पटेल, पीयूष पटेल, भावनाबेन पटेल, पयंक भट्ट, शैलेष शाहू, हार्दिक देसाई, महेंद्र ठक्कर, चेतन पटेल, अजय मांडविया, देवेन श्रीरासाव, शैलेंद्र शाह, संदीप दमोदर, राहुल रघुवंशी, संगीताबेन नदीयाना, रोहन पटेल, मुस्ताक खान, हार्दिक आडतिया, सागर खेमेडिया, फैजान पठान, प्रशांत पटेल, कमलकिशोर भाई, आशीष रायचुरा, हरीश दलाई, योगेश भानगे, प्रवीणकुमार दलाई, प्रकेश मोहोड, विपुलभाई गाला, अंजू सागलानी, देवल काटे, जितेश आडतिया, मोहित श्रॉफ, पराग आडतिया, आकाश आडतिया, आकाश जाधव, हरचंद चौधरी, सतीश गुल्हाने, सागर गोहिल, प्रणय सेठ, आकाश वसानी, उदय गाथा, ओम मकर, प्रसन्ना वाकोडे, मझर खान, परेश पटेल आदि का समावेश है.

इन सभी रक्तदाताओं को आयोजकों की ओर से प्रमाणपत्र के साथ उनके द्वारा रक्तदान करती तस्वीर भेंट स्वरुप दी गई. कार्यक्रम का संचालन गुजराती समाज सचिव अमृतभाई पटेल ने किया. कार्यक्रम में हर्ष पटेल, बिंदु पटेल, गोविंदभाई पटेल, हर्षदभाई उपाध्याय, अजयभाई मांडविया, मिलनभाई गांधी, राजेशभाई देसाई, हरेशभाई संतोषिया, मनीषभाई जिवाणी, हसमुखभाई कारिया, मनीषभाई चौबे, विवेक कलोती, किरीटभाई आडतिया, अनिलभाई पंड्या, हंसाबेन पोपट, सतीश पटेल, सागर साहू, रामप्रकाश गिल्डा, डॉ. जागृतिबेन शाह, बंडु पाटिल, काजलबेन जोशी, डॉ. नंदकिशोर लोहाणा, दीपक नदियाना, अरुणभाई टांक, विजय जोशी, केतन पलन, किरणभाई आडतिया, नरेंद्र चूडासामा, धर्मेंद्र सागलानी, दिलीप करवा, जिग्ना श्रॉफ के साथ बडी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलतार्थ डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कालेज व अस्पताल की ब्लड बैंक टीम से डॉ. प्रांजली घोटकर, वंदना चौधरी, स्वाति चुडे, दिनेश कठाले, अक्षय आम्बीलकर, अक्षय श्रृंगारे के साथ रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, अजय दातेराव, सिमेशभाई श्रॉफ, शैलेश चौरसिया, राकेश ठाकुर, उमेश पाटणकर ने भी अपनी विशेष सेवाएं दी.

* पटेल दम्पति का किया गया सत्कार
महाराष्ट्र गुजराती समाज महामंडल, गुजराती समाज व युवक मंडल द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में पहले आनेवाले रक्तदाता जगदीशभाई पटेल, हेमलताबेन पटेल का मान्यवरो के हाथों प्रमाणपत्र व रक्तदान करते हुए फोटो देकर सत्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button