* बचाने की बजाय डूबते का लाइव वीडियो निकालते रहे
चांदूर रेलवे-दि. 9 चांदूर रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र के मांजरी म्हसला गांव के पुल पर से बाढ के पानी में एक व्यक्ति बह गया. यह घटना कल बुधवार के दिन घटी. वह व्यक्ति का अभी पता नहीं चल पाया है. रेस्क्यू टीम उसकी तलाशकर रही है, परंतु घटना के समय समाज मन शुन्य करने वाला नजरा देखने को मिला. एक व्यक्ति बाढ के पानी में डूब रहा था और वहां उपस्थित लोग उसका लाइव वीडियो निकालने में व्यस्त दिखाई दिये. कोई उसकी सहायता के लिए आगे नहीं दौडा.
कल गुरुवार की शाम चांदूर रेलवे तहसील में मुसलाधार बारिश गिरी. जिसके चलते मांजरी म्हसला की नदी में बाढ आ गई. पुल के उपर से पानी बहने लगा. ऐसे में मनोज यादव तायडे ने पुल के उपर से पानी बहने के बाद भी पुल पार करने का प्रयास किया. इस समय वह एक बार ठोकर खाकर गिर पडा. फिर उठा, खडा रहा, उसके बाद आगे निकला, ऐसे वक्त में वीडियो शूट करने वाले व किनारे पर खडे रहने वाले 4-6 लोग अगर मानवीय श्रृंखला तैयार करते तो उसे बाढ के पानी से बाहर निकालना संभव था. मगर ऐसा न करते हुए वह व्यक्ति को डूबते हुए देखकर लाइव वीडियो शूट करते हुए देखा गया. उनकी हरकत देखकर लोगों ने उन्हें धन्य माना. इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां का जायजा लिया. मगर पानी बहुत अधिक था, मजबूरी में आज शुक्रवार की सुबह से रेस्क्यू टीम व्दारा खोज अभियान शुरु किया गया. फिलहाल बाढ में बहे मनोज तायडे का पता नहीं चल पाया है.