अमरावती

हथियारों के साथ आरोपी धरे गए

सरोज चौक परिसर में दहशत फैलाने के उद्देश्य से घूम रहे थे

अमरावती/ दि. 24- सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के सरोज चौक परिसर में दहशत फैलाने के उद्देश्य से धारदार चाकू लेकर घूम रहे महाजनपुरा के अजय पाटिल और अमोल गवई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से दो चाकू भी बरामद करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की है.
अजय भगवान पाटिल (36) व अमोल रमेश गवई (30 दोनों अमलेवाडी, महाजनपुरा) यह घातक हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम है. सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस का दल पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान गुप्त सूचना मिली की अजय पाटिल व अमोल गवई नामक दो व्यक्ति सरोज चौक परिसर में घूम रहे है. अजय के कमर में चाकू रखा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को पडकने का प्रयास किया. परंंतु दोनों पुलिस के हाथों पर झटका मारने का प्रयास कर रहे थे्. पुलिस ने जैसे-तैसे दोनों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनकी तलाशी ली. अजय पाटिल के कमर में रेकजीन के कवर में चाकू बरामद हुआ. इसी तरह अमोल गवई के पास एक धारदार काले रंग का एक ओर धार और दूसरी तरफ पर दाते बना हुआ चाकू जिल पर युवएसए साबेर कोलंबिया लिखा हुआ है. पुलिस ने दोनों हथियार बरामद कर दहशत फैलाने के उद्देश्य से घूमने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर दफा 4/25 आर्मएक्ट, सहधारा 135 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है. दोनों आरोपी को कुख्यात वर्मा से अजय पाटिल के खिलाफ इससे पहले पुलिस थाने में 12 अपराध दर्ज है. इसी तरह कमल गवई के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं के तहत 7 अपराध दर्ज है.

Back to top button