अमरावती

वरुड में मैग्नेेट अंतर्गत कृषि कार्यशाला

एग्री बिजनेस नेटवर्क पर मार्गदर्शन

अमरावती/दि.24- महाराष्ट्र एग्री बिजनेस नेटवर्क (मैग्नेट) द्बारा वरुड, मोर्शी तहसील के संत्रा, मोसंबी, केला, मिर्च उत्पादक किसान, किसान गुट, निजी निवेशकों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. कृषि उपज मंडी के श्रमजीवी किसान उत्पादक कंपनी कार्यालय में महाराष्ट्र राज्य कृषि पणन मंडल अमरावती व श्रमजिवी किसान उत्पादक कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया.
मैग्नेट के प्रकल्प संचालक तथा पणन मंडल के सरव्यवस्थापक दिपक शिंदे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला मेें विभागीय पणन मंडल कार्यालय नागपुर के उपसरव्यवस्थापक अजय कडू, मैग्नेट के प्रकल्प उपसंचालक मच्छींद्र गवले, कृषि मंडी प्रशासक कल्पना धोपे, अमरावती पणन मंडल व्यवस्थापक दिनेश डागा, जिला कृषि समन्यवक सुनिल सोसे, विदर्भ ऑरेंज फेडरेशन अध्यक्ष ताज खान प्रमुख रुप से उपस्थित थे. कार्यशाला में संत्रा उत्पादक व किसानों ने वास्तविक समस्याओं की जानकारी प्रस्तुत कर इन समस्याओं पर समाधान निकालने की मांग की. जिस पर मैग्नेट ने किसानों को विविन्न योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये.

Related Articles

Back to top button