अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती ग्रेन शुगर एण्ड किराना मर्चेंट असोसिएशन ने मनाया उत्सव

बूंदी के लड्डू, सेव, डोसा, आलू बोंडा का दिया प्रसाद

* जगदीश गुप्ता के हस्ते महाआरती
* सक्करसाथ के व्यापारियों में अभूतपूर्व उत्साह
* गगनभेदी रही जय श्रीराम की गूंज
अमरावती/दि.22– अमरावती ग्रेन शुगर एण्ड किराना मर्चेंट असोसिएशन ने सक्करसाथ में गोविंद ट्रेडिंग कंपनी के पास उत्सव मनाया. व्यापारियों में प्रभु श्रीराम के प्रति अभूतपूर्व श्रद्धा रहने से उनका उत्साह द्बिवगुणित, अनेक गुणित हो गया था. उन्होंने गगनभेदी जयघोष कर पूरे क्षेत्र को श्रीराम के जयकारे से गुंजायमान कर दिया. महाआरती पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता के हस्ते की गई. जिसमें व्यापारियों और क्षेत्र के लोगों ने उत्साह से भाग लिया.

* बूंदी लड्डू और डोसा भी
व्यापारी असो. ने आरती पश्चात 51 किलो लड्डू, 25 किलो बूंदी, 11 किलो सेव के साथ ही हजारों प्लेट डोसा और आलूबोंडा का नाश्ता भी सहर्ष वितरीत किया. हजारों लोगों ने इसका लाभ लिया. आयोजन उत्साहपूर्ण रहा. सक्करसाथ परिसर में बारंबार जय श्रीराम के जयघोष सुनाई पड रहा था.

* पदाधिकारियों की उपस्थिति
गोविंद सोमानी, राजेश नांगलिया, अनिल नांगलिया, रितेश बनारसे, गौरव बनारसे, अरुण बनारसे, मनोज खंडेलवाल, धीरज डेंबला, जयप्रकाश डेंबला, मनोज अप्पा, रमेश जैन, सुमित अग्रवाल, नीलेश वीरखडे, मनमोहन गग्गड, नरेश मूंधडा, गौतम सकलेचा, संतोष हेडा, राजेश खंडेलवाल, कृष्णा खंडेलवाल, अरुण खंडेलवाल, सुभाष अग्रवाल, भूपेन ओझा, अशोक साहू, राजेश केडिया, सुनील केडिया सहित असो. के पदाधिकारी और सदस्यों की उपस्थिति रही. अधिकांश ने भारतीय पोशाक धारण कर श्रद्धा एवं उल्लास से गले में राम नाम का दुपट्टा और माथे पर केसरिया टोपी लगाई थी. पूरा क्षेत्र केसरिया ध्वज लहारा रहे थे. वातावरण जोशपूर्ण रहा. जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान पूर्ण हुआ. उस समय तो व्यापारी खुशी से झूम उठे थे. उनके आनंद का ओर-छोर न था.

Related Articles

Back to top button