अमरावती

निगमायुक्त पर स्याही फेंकने के मामले में एक और गिरफ्तार

सरकारी वाहन के पास से भागते समय कैमरे में हुआ था कैद

अमरावती/ दि.18 – निगमायुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर पर स्याही फेंककर हमला करने के मामले में राजापेठ पुलिस ने सोमवार की रात एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. वह निगमायुक्त के सरकारी वाहन का टायर जलाकर भागते हुए कैमरे में कैद हुआ था. अदालत ने राज मिश्रा को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये है.
राज लालचंद मिश्रा (28, बजरंग टेकडी) यह गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. इस मामले में अब तक पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. विधायक रवि राणा समेत तीनों महिलाओं को गिरफ्तारी से पूर्व अग्रीम जमानत दे दी गई है. राजापेठ रेलवे उडानपुल के भूमिगत मार्ग पर 9 फरवरी के दिन निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर पर स्याही फेंककर हमला किया गया था. डॉ. आष्टीकर की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने विधायक रवि राणा समेत 11 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था. राजापेठ पुलिस ने पहले संदीप गुल्हाने, अजय बोबडे, विनोद येवतीकर, महेश मुलचंदानी व सुरज मिश्रा को गिरफ्तार किया था. कुछ दिन बाद विधायक राणा व तीनों महिलाओं को अग्रीम जमानत दे दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने संजय हिंगासपुरे को गिरफ्तार किया था. अब दो माह बीतने के बाद इस मामले में राज मिश्रा को गिरफ्तार किया गया.

Related Articles

Back to top button