अमरावतीविदर्भ

अमरावती से और एक हत्यारा गिरफ्तार

आंबेडकर चौक परिसर में अजय दलाल की दिनदहाडे हत्या का मामला

  • अब तक १४ आरोपी पुलिस के हत्थे चढे

तिवसा – यहां के आंबेडकर चौक परिसर निवासी अजय दलाल की दिनदहाडे घर में घुसकर बेरहमी से हत्या करने के मामले के १८ दिन बीत चुके है. पुलिस की आज भी तहकीकात जोरों पर है. पुलिस ने कल फिर अमरावती से एक ओर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दलाल की हत्या के मामले में अब तक १४ आरोपी पुलिस के हत्थे चढे है. गिरफ्तार किये गए आरोपी को अदालत ने तीन दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है. इस हत्या के मामले में और कौन-कौन लिप्त है इसकी जांच पुलिस व्दारा की जा रही है.

अमोल रामकृष्ण वायाड-पाटिल (२७) इस आरोपी को अमरावती के गाडगे नगर परिसर से २३ अगस्त की देर रात गिरफ्तार किया गया. अदालत में पेश करने के बाद उसे न्यायालय ने २७ अगस्त तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है. तिवसा शहर को दहला देने वाली घटना ९ अगस्त क्रांति दिन की पूर्व संध्या में घटी थी. तिवसा के आंबेडकर चौक निवासी २५ वर्षीय अजय बाबाराव दलाल के घर में घुसकर करीब १५ लोगों ने धारदार हथियार से सपासप वार कर दलाल को मार डाला. पडोसियों की आंखों के सामने दलाल को मौत के घाट उतारने के बाद भी इस मामले की जांच में बयान देने के लिए भी कोई सामने नहीं आया. फिर भी पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरु रखते हुए गाडगे नगर परिसर से अमोल वायाड नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गए आरोपियों की संख्या १४ पर जा पहुंची है. इसमें से १० आरोपियों को न्यायालयीन कस्टडी के तहत अमरावती के मध्यवर्ती कारागृह में रवाना किया गया है. तीन आरोपी नाबालिग होने के कारण उन्हें बाल सुधारगृह में रखा गया है. कुछ दिन पूर्व ही आरोपी अमोल वायाड के खिलाफ एट्रासिटी व संचारबंदी के तहत अपराध दर्ज किया गया था.हत्या के इस मामले पर एसडीपीओ तांबेकर विशेष नजर रखे हुए है. इस हत्या के मामले में और कितने आरोपियों के नाम सामने आते है, इस दिशा में पुलिस की तहकीकात शुरु है.

Related Articles

Back to top button