अन्य शहरअमरावती

रायुकां के जिलाध्यक्ष पद पर शिवराज पाटील वाकोडे की नियुक्ति

दर्यापूर/दि.12 अगस्त- स्थानिय युवा सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज जयंत पाटील वाकोडे की पार्टी नेतृत्व के आदेश पर हाल ही में राष्ट्रवादी जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पदपर नियुक्ती की गई है. उनकी इस नियुक्ती पर अनेको ने अभिनंदन किया है. शिवराज पाटील वाकोडे के सामाजिक कार्य को देखते हुए उनकी नियुक्ति का लाभ विद्यार्थियो की समस्या हल करने होगा, एसा विश्वास रांकापा के जिलाध्यक्ष सुनील वर्‍हाडे ने जताया है.

Back to top button