* कृति समिति ने अन्य विषय पर भी की चर्चा
अमरावती/दि. १२-विगत कई दिनों से सिटी बस सेवा बंद रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए शहर नागरिक कृति समिति ने मंगलवार को मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा. तथा बंद सिटी बस सेवा शुरु करने की मांग की, जिस पर मनपा आयुक्त डॉ.आष्टीकर ने उक्त मांग को पूर्ण करते हुए सप्ताहांत तक सिटी बस सेवा शुरु करने का आश्वासन समिति को दिया है. इस समय कृति समिति ने अन्य विषय पर भी आयुक्त से चर्चा की. समिति ने कहा कि, शहर में संपत्ति का नापजोख, असेसमेंट नीति कंपनी द्वारा किया जा रहा है. वह संपत्ति धारकों को दोगुना, तिगुना टैक्स लगा रहा है. इस संदर्भ में मनपा ने जल्द ही अपनी भूमिका स्पष्ट कर सार्वजनिक रूप से पत्र प्रसिद्ध करने की बात कही थी. आयुक्त ने स्पष्ट किया कि, केवल समतल क्षेत्र पर टैक्स लगाया जाएगा. जिसमें १० फीसदी तक छूट दी जाएगी. इस संदर्भ में जल्द पत्र जारी किया जाएगा. शहर की सफाई के साथ सुकली कंपोस्ट डिपो में जमा कचरे का बायोमाइनिंग प्रोसेसिंग तथा कचरा डिपो में हो रही गडबडी को लेकर जारी चर्चाओं पर विराम लगाने समिति गठित करने तथा जाच की मांग की. इस समय कृति समिति के मुन्ना राठोड, रामा सोलंकी, समीर जवंजाल, प्रवीण डांगे, अनिल हिवरेकर, चंदू मेंढे, जितेंद्र भैसे उपस्थित थे. आयुक्त आष्टीकर ने इस संपूर्ण मामले पर तत्काल कार्रवाई करने भी आश्वासन समिति को दिया.