अमरावती

बडनेरा मार्केट रहा शत-प्रतिशत बंद

व्यापारी संगठन ने मिल कर लिया फैसला 

बडनेरा प्रतिनिधि/दि.१९ – शहर में बढते कोरोना संक्रमण को देखते बडनेरा व्यापारी संगठन की ओर से १८ सितंबर को शाम ५ बजे बडनेरा क्षेत्र का समूचा मार्केट क्षेत्र बंद किया गया है. गुरूवार की रात बडनेरा क्षेत्र के व्यापारी संगठन की बैठक में निर्णय लिया गया. जिस प्रकार से शहर में कोरोना का संक्रमण बढ रहा है, वह एक गंभीर चिंता का विषय है. बढते संक्रमण को रोकने हेतु यदि हम लोग एकजूट होकर काम करें तो शायद कोरोना को शहर से निकाल पाएंगे. शहरवासियों के हित में अच्छा होगा.

एकजूटता से निर्णय –
इसी बात के मद्देनजर बडनेरा व्यापारी संगठन ने मिलकर सुबह ७ से शाम ५ बजे तक ही दूकान शुरू रखने का प्रस्ताव इस बैठक में रखा गया. इस प्रस्ताव को सभी व्यापारियों ने मिलकर एकजूट होकर सहमति दर्शायी. जिसके चलते बडनेरा शहर का अधिकतर व्यापारी मार्केट ५ बजे ही पूर्ण रूप से बंद हो गया. – बडनेरा के मुख्य मार्केट परिसर में चौतरफा सन्नाटा नजर आ रहा था. बडनेरा के व्यापारी संगठन ने जो फैसला लिया यह एक सराहनीय फैसला है. जिसके चलते कही न कही बढते कोरोना संक्रमण पर अंकुश जरूर लग पाएगा. बडनेरा शहर का मार्केट सुबह ७ से शाम ५ बजे तक शुरू रहेगा. नागरिक इस बात का ध्यान रखकर मार्केट परिसर से समय के पहले खरीददारी करे. जिसके चलते उन्हें असुविधा न हो.

Related Articles

Back to top button