अमरावतीमुख्य समाचार

अंबादेवी रोड पर बैग की दुकान जलकर खाक

आग लगने की वजह फिलहाल अज्ञात

अमरावती/दि.5- स्थानीय राजकमल चौक से अंबादेवी की ओर जानेवाली सडक पर रास्ते के किनारे रहनेवाली पर्स व बैग की एक अस्थायी व फूटकर दुकान में बीती रात आग लग गई. जिससे इस दूकान में रखा तमाम साजो-सामान जलकर खाक हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक राजकमल चौक स्थित मनपा कार्यालय के थोडा आगे विनायक कृष्णराव पांडे का अंबादेवी रोड पर घर है. जिनके आंगन की दीवार से सटकर सडक किनारे रविंद्र बलिराम भंडारकर नामक व्यक्ति द्वारा बैग, पर्स व ट्रॉली बैग की बिक्री का काम किया जाता है. जिसके लिए उन्होंने यहां पर एक अस्थायी दूकान लगायी है. बीती रात करीब 1.30 बजे के आसपास इस दुकान में अचानक ही आग लग गई. जिसकी सूचना मिलते ही मनपा का दमकल दस्ता तुरंत ही अग्निशमन वाहन सहित मौके पर पहुंचा और आग को बुझाने का प्रयास किया गया. किंतु तब तक दुकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था. ऐसे में यहां पर करीब 3 लाख रूपये का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान व्यक्त किया गया है.
इस आग को बुझाने में मनपा के दमकल कर्मी गौरव फुके, लोणारे, सालुंके, दहातोंडे व जयकुमार वानखडे की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रहीं.

Back to top button