गौ निवास शेड की आधारशीला का भूमिपूजन
कलंत्री परिवार व्दारा गौ सेवा हेतु 1800 स्क्वे. फीट का शेड समर्पित
अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – स्थानीय श्री गौरक्षण संस्था में आज हरीकिसनजी कलंत्री परिवार (मुरली इलेक्ट्रॉनिक्स) ग्रुप व्दारा गौ निवास शेड की आधारशीला का भूमिपूजन किया गया. 1800 स्क्वे. फीट का यह शेड कलंत्री परिवार व्दारा गौ सेवा हेतु समर्पित किया गया. इस गौ निवास शेड के लिए करीबन 7 लाख रुपए खर्च आएगा. कलंत्री परिवार व्दारा उदार मन से दान देने पर सचिव दीपक मंत्री ने आभार व्यक्त किया है.
इस अवसर पर हरीकिसन, उर्मिला,श्रेयस,श्रृती,वसंत कुमार, मोहन, सोहन,राधिकारी, गोविंद, श्रवण, अंश, दिव्या, भाग्यश्री, मंजू, रिद्दी, राजकुमार व समस्त कलंत्री परिवार,मुरली,श्याम, स्मिता, मंजू, जयश्री,मानसी,सारंग,मधुर,गौरी, वृंदा, गंगाबाई व पदमाबाई, गोरक्षण के एड.आर.बी.अटल,रामस्वरुप हेडा,दीपक मंत्री, मनोहर मालपाणी, कमलकिशोर सोनी,किशोर लाहोटी,ओमबाबु लड्ढा, श्रीनारायण लढ्ढा, प्रवीण चांडक सहित गोरक्षण परिवार के सदस्य उपस्थित थे.