अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राणा नदी से एक लोटा पानी लेना वाला और हम नदी बनाने वाले

अंतिम प्रचार सभा में बच्चू ने किया जमकर भाजपा और कॉग्रेस पर ‘प्रहार’

कहा- जिस मैदान में खेलोगें उसमें पटक-पटक कर हराऊगां
सन्नी देओल के ढाई किलो के हाथ वाले स्टाईल में शुरु किया भाषण
अमरावती/दि.24- अमरावती लोकसभा चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन रहने से शहर में सभी पार्टियों ने बडी सभाएं रखी. इसी क्रम में प्रहार के सर्वेसर्वा विधायक बच्चू कडू व्दारा प्रहार के लोकसभा उम्मीदवार दिनेश बुब के प्राचारार्थ आज भव्य रैली व स्थानीय नेहरु मैदान में भव्य सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में विधायक बच्चू कडू ने भाजपा के पदाधिकारियों सहित विधायक रवी राणा पर जमकर प्रहार किया. सभा में उपस्थित भीड को देख कर उनसे कहा कि सिर्फ नारे लगाने से काम नहीं चलेगा. तुम्हें सिटी का बटन भी दबाना पडेगा. इस समय मंच पर विधायक बच्चू कडु के अलावा उनकी पत्नी प्रा.डॉ. नयना कडु, प्रहार के उम्मीदवार दिनेश बुब, विधायक राजकुमार पटेल, पूर्व नगर अध्यक्ष अचलपुर हाजी रफीक सेठ, चांदुर बाजार के पूर्व नगर अध्यक्ष अ.रहेमान, बबलु जवंजाल, अनिल चौधरी व पुना से आए दिव्यांग रफीक भाई सहित बडी संख्या में प्रहार पदाधिकारी मौजुद थे.
अपने भाषण में प्रहार के सर्वेसर्वा विधायक बच्चू कडु ने अपना भाषण फिल्म अभिनेता सन्नी देओल की स्टाईल में प्रारंभ करते हुए कहा कि कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो कोई भी खेल मेरे साथ खेलोगें तो मैं उसमें भी तुम्हें हराऊंगा, पटक पटक कर हराऊगां, यह किसान का ढाई किलो का हाथ है, अगर हतौडा उठाए तो मुुसीबत खडी कर देगा. हल उठाएगा तो जमीन फाड देगा. यह किसान का बेटा है. तुमने हमें गिराने की, दबाने की कोशिश की हम हर बार उभर कर आए है. बच्चू कडु ने उपस्थित भारी जनसमुदाय का आभार मानते हुए कहा कि आपकी उपस्थिती ही हमारी जीत है. आपकी ताकत ही हमारी जीत की पहचान है. उन्होनें आगे कहा कि 20-30 वर्षो की राजनिती में हमने किसी को भी राजनितीक उद्देश्य से नहीं छेडा है. अगर किसी से लडे है, भिडे है तो किसानों और दिव्यांगों की मदद के लिए उनके हक की लडाई के लिए. यह हमारे लिए बडी बात है कि कोई दिव्यांग व्यक्ति हमारे लिए पुना से आता है. उधर नेताओं की गर्दी है. यहां कार्यकर्ताओं की गर्दी है. तुमको सभा के लिए आदमी नहीं मिलते है तो सभा में 10 फुट के अंतर में कुर्सी लगाते हो, अगर हमने कुर्सियां लगाई होती तो मैदान में कुर्सी रखने की जगह भी नहीं बचती. बच्चू कडु ने कल घटी घटना के बारे में कहा कि कल हम दोनों (बच्चू कडु,दिनेश बुब) को अंदर करने की प्रशासन की प्लानिंग थी. वे चाहते थे कि हम कुछ ऐसा करे की वे हमें अंदर कर दे. मगर आप सभी के संयंम और समझदारी से हमने उस घटना को टाल दिया. अत्याचार कैसे होता है यह कल सभी ने अपनी खुली आंखो से देखा. ऐसा अत्याचार फिल्मों में भी नहीं बताया जाता. कल की घटना संविधान और लोकतंत्र की हत्या है. उन्होनें बताया कि कैसे कल 23 तारीख को सीईओ मैदान में आकर मैदान का निरिक्षण करते है और राणा का पंडाल हटाने का आदेश देते है. मगर रात होने तक हमारी परमिशन को रद्द कर दिया जाता है. कडु ने कहा कि राणा भाजपा को बेकार करे का प्रयास कर रहे है. कल की घटना का परिणाम पूूरे महाराष्ट्र में दिखाई देगा. कडु ने नामांकन वाले दिन की बात सामने लाकर कहा कि कैसे उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भरी सभा में कहते है कि जाती प्रमाण पत्र का फैसला राणा के पक्ष में ही आएगा. हमने आज तक कॉलेजों के पेपर फुटते देखा है, मगर कोर्ट का पेपर पहली बार फुटते सभी ने देखा. यह सब कायदा सुव्यवस्था को तोडने का काम चल रहा है. यह लडाई बच्चू कडु या दिनेश बुब की नहीं है. बल्कि आम जनता की है. कडु ने बुकी सेठिया का उल्लेख करते हुए कहा कि सट्टे में फस कर कैसे कई लोगों ने अपनी जान गवाईं, बच्चु कडु ने अपने भाषण के दौरान बार बार भाजपा व विधायक राणा पर प्रहार करते हुए कहा कि चुनाव होने दो फिर बताएगें कि प्रहार क्या है? गरीबों की जेब पर हाथ डालने वालों को छोडेगें नहीं. गृह मंत्री पर गालबोट लागने वाले हम नहीं बल्कि रवी राणा यह कार्य कर रहे है. राणा हमें नौटंकी बोलते है. अगर हमने नौटंकी की तो जिले में पैर भी नहीं रखने देगें. कडु ने पूर्व नगराध्यक्ष हाजी रफीक सेठ की तारीफ करते हुए कहा कि वह मामुली व्यक्ति नहीं है. बल्कि एक अच्छे विचारक भी है. बच्चू कडु ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ नारे लगाने या भीड जमा करने से बात नही बनेगी. सिटी के बटन को दबाना भी जरुरी है. उन्होनें कहा कि हमनें पुरे चुनाव प्रचार के दौरान 100 सभाएं ली. जिसमें हमारे कार्यकर्ता पैदल चले, धूप बारिश नहीं देखी, लोग नेताओं का पैर धोकर पीते है. ये बच्चू कडू अपने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का पैर धोकर पीने वाला है. उन्होनें कहा कि आज होने वाली ऐतिहासिक रैली और प्रहार की सभा में आने वाले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका मगर फिर भी जितने आए उतने विरोधियों के कान खडे करने के लायक है. कडु ने भाजपा के शहर अध्यक्ष विधायक प्रविण पोटे, जिला अध्यक्ष निवेदिता चौधरी सहित अन्य भाजपाईयों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस पालकमंत्री को राणा ने बालकमंत्री बोला था. ऐसी क्या मजबुरी है कि उन्हें उसी का प्रचार करना पड रहा है. पोटे जोर-जोर से चिल्ला कर कह रहे है कि राणा को भारी मतों से जीता कर लाएगें. ऐसी कौन सी मजबुरी उन पर है. कडु ने रवी राणा को छोटा सा पिल्लु संबोधित कहते हुए कहा कि हम चलते है तो पुरा महाराष्ट्र हिला कर रख देते है. तुम नदी से लोटा भर पानी (मंत्री पद) लेने वाले हो, हम तो नदी (दिव्यांग मंत्रालय) पैदा करने वाले है. ज्यादा बोला तो सपने में आकर काम बता कर चला जाऊंगा. कडु ने आगे कहा कि कल की रात गेम पलटने वाली रात है. हमें आनंद है हो रहा है कि राणा का बेईमानी से कमाया हुआ पैसा बाहर निकल रहा है और आम जनता के काम आ रहा है. अब पैसा भी गायब होगा और सांसदी भी गायब होगी. उन्होनें( राणा ने) कल हनुमान जंयती के अवसर पर पॉम्पलेट बांटा की बाईक लाओ और हजार रुपये लेकर जाओ. हनुमान के नाम पर पैसे बांटने वाले कौन सा धर्म निभा रहे है. अब जिला अधिकारी कहां गए…? हमें आचार संहिता भंग न करने का पत्र भेजा जाता है तो क्या उसने अभंग लिखा है. बच्चू कडु ने अपने भाषण के दौरान भाजपा और राणा पर जमकर प्रहार करते हुए अपने पदाधिकारियों व उपस्थित भारी जनसमुदाय से सिटी के बटन को दबाने का आवाहन किया.

निषेधार्थ 100 कार्यकर्ता करेगें रक्तदान
इस समय विधायक बच्चू कडु ने कहा कि कल की घटना को लेकर हम और हमारे 100 कार्यकर्ता इर्विन में जाकर रक्तदान करेगें. हम अपने रक्त को वाया नहीं जाने दे सकते.

मैरिट पर आएगी सिटी- अब्दुल रहेमान
चांदुर बाजार के पूर्व नगराध्यक्ष अब्दुल रहेमान ने अपना भाषण शायराना अंदाज में शुरू करते हुए कहा कि ये कैसी पाबंदी है, सुखन तेरे बीच में, बात करने को तरसती है जुब मेरी.. उन्होनें अपने भाषण के दौरान जमा भीड को देख कर आश्चर्य करते हुए कहा कि आज आपकों देखकर साबित हो गया है कि सिटी 1 नंबर पर नहीं बल्कि पुरे मैरिट लिस्ट में आएगीं और दुसरी पार्टियोें के उम्मीदवार यह कोशिश में लगे हुए है कि वह दुसरे नंबर पर कैसे आए. प्रहार और बच्चु कडु मटन और दारू के बल पर वोंट नहीं मांगते बल्कि अपने कामों के भरोसे वोंट मांगते है. अब्दुल रहमान ने अपने भाषण का समापन भी शायराना अंदाज में किया.

अगली बार प्रहार के एक होगे एक दर्जन विधायक- राजकुमार पटेल
मेलघाट क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल ने पुरे जोश खरोश के साथ अपने भाषण की शुरूआत करते हुए कहा कि मैने इसी नेहरु मैदान में भविष्यवाणी की थी कि अमरावती का अगल सांसद प्रहार का होगा. अगर हम आदिवासी है तो क्या भविष्यवाणी भी नहीं कर सकते क्या? परिणाम तो आज ही दिख गया. सिर्फ रिजल्ट आना बाकि है. 4 जून को रैली कैसे निकाली जाए यह मैं बाद में बताऊंगा. मगर विधायकों की भी घोषणा कर देता हुं कि अगली बार प्रहार के एक दर्जन से ज्यादा विधायक चुन कर आएगें. पटेल ने कहा कि जब जिले में अमित शाह की दाल नहीं गली तो दुसरों की कैसे गल जाएगी. मुझ पर कॉग्रेस से मिल जाने के आरोप विरोधियों पर लगाए जा रहे है. मगर जिस कॉग्रेस ने 60 वर्षो में हमें बिजली, सडक नहीं दी उससे कैसे मिल सकते है. 40 गांवो में रास्ते नहीं है. 22 गांवों में बिजली नहीं है. प्रस्ताव हमने बना कर रख लिए है. बस एनओसी चाहिए वह एनओसी मैं दिनेश बुब के हाथों से लुगां. अपने भाषण के दौरान विधायक पटेल ने विधायक रवी राणा, कॉग्रेस पर जमकर वार किया.

अफवाहों पर ध्यान न दें -दिनेश बुब
प्रहार जनशक्ति पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार दिनेश बुब ने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि अगर दुसरों की भीड से आपकी तुलना की जाए तो यह आपका अपमान होगा. हमारे कार्यकर्ता खुद खर्चकर रैली में आते है. और सादी सी चाय के लिए भी डिमांड नहीं करते, अपने कार्य को कर रहे है. उन्होनें मंच से भारतीय जनता पार्टी को मंच से संदेश देते हुए कहा कि 35 वर्ष की राजनिती में हमने आज तक भारतीय जनता पार्टी व शिवसेना के कार्यकर्ता रहते हुए नहीं किया जो कल युवा स्वाभिमानी के कार्यकर्ताओं ने किया. यह घटना भाजपा का सिर झुकाने वाली घटना है. पुलिस प्रशासन को भी कठपुतली बना दिया गया है. प्रहार संगठन था, हम थे तो टिक गए वरना कोई और होता तो आत्महत्या कर लेता. कल से अफवाह फैलाई जाएगी कि दिनेश बुब फला से मिल गया. बच्चू कडु का एक्सीडेंट हो गया. शहर में दंगे शुरू हो गए. मगर आप सभी को इन अफवाहों में न आए, क्योंकि जीत अपनी ही है. अपनी जीत आज की रैली से साबित होने का दावा भी दिनेश बुब ने मंच से अपने भाषण के दौरान किया.

भाजपा को बदनाम करने का काम कर रहे राणा
आज हुई सभा में प्रहार जनशक्ति पार्टी के विधायक बच्चु कडु की पत्नी नयना कडु ने भी जम कर भाजपा, राणा दंपत्ती और कॉग्रेस को लताडा. उन्होनें अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि एक सांसद की मर्यादा क्या होती है यह सभी जानते है, किसी एक कार्यक्रम या इवेंट से आपकी सांसदी साबित नहीं होती. नयना कडु ने कहा कि मैं भी मोदी की बेटी हुं तो मेरी आवाज भी उन तक पहुंचनी चाहिए कि जिले में राणा दंपत्ती भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने का प्रयास कर रहे है. जिस तरह जिले के विधायक व सांसद से लोगों की अपेक्षा रहती है. मगर सांसद राणा उसे पुरा नहीं कर सकी. नयना कडु ने अपने भाषण के दौरान दिनेश बुब की सिटी निशानी के बटन को दबाने और प्रहार के उम्मीदवार को विजयी बनाने का आवाहन उपस्थित जनता से किया.

सारा गणित बच्चू कडु और प्रहार के फेवर में- हाजी रफीक सेठ
अपने भाषण के दौरान अचलपुर के पूर्व नगराध्यक्ष हाजी रफीक सेठ ने कहा कि मैंने 25 साल की राजनिती में 20 साल बच्चु कडु का साथ नहीं दिया. मगर जब हमनें बैठ कर गणित निकाला तो सारा गणित बच्चु कडु और प्रहार के उम्मीदवार के पक्ष में जा रहा है. मैने राहुल गांधी की सभा को महत्व न देकर इस सभा में गरीबो की मदद करने वालों के साथ बैठने को पसंद दिया. उन्होनें कहा कि अगर बच्चू कडु के विकासों को लिखा जाए तो 200 पन्नों की किताब भी कम पडेगी. हाजी रफीक सेठ ने भी अपने भाषण का समापन शायराना अंदाज में किया.

Related Articles

Back to top button