अमरावतीमुख्य समाचार

बस नाले में गिरी, 30 यात्री बाल-बाल बचे

चालक व वाहक मामूली घायल

* रिंगरोड, रामगांव-रहाटगांव चौक की दुर्घटना
* पैदल जा रहे वृध्द व मोपेड को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
* एक्टीवा वाहन भी हुआ चकनाचुर
* अमरावती से परतवाडा जा रही थी भंडारा डिपो की बस
अमरावती/ दि.19 – नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के रिंगरोड, रामगांव-रहाटगांव चौक, स्व.बाबासाहब चर्जन मार्ग के समीप एक बडे नाले में एसटी बस गिर गई. बस धिमी गति में होने के कारण उसमें सवार 30 यात्री बाल-बाल बच गए. बस चालक नरेंश झंझाड व वाहक नरेश उईके मामूली रुप से घायल हुए. यह हादसा एक वृध्द व मोपेड चालक को बचाने के चक्कर में हुआ. मोपेड भी नाले में गिरकर पूरी तरह चकनाचुर हो गई. एसटी बस में सवार सभी 30 यात्रियों को दूसरी बस में आगे रवाना किया. भंडारा डिपो की यह एसटी बस अमरावती से परतवाडा जा रही थी. इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुई.
बस चालक नरेश किरसना झंझाड (लवनेश्वर, भंडारा) व वाहक नरेशकुमार उईके (रामटेक, हमु. भंडारा) यह दोनों मामूली रुप से घायल हुए है. चालक नरेश झंझाड ने दी जानकारी के अनुसार भंडारा डिपो की एसटी बस क्रमांक एमएच 40/वाय-5209 में 30 सवारी को लेकर अमरावती से परतवाडा के लिए पंचवटी चौक, रहाटगांव, बायपास होते हुए रवाना हुआ था. इस बीच रिंगरोड, रामगांव-रहाटगांव चौक स्व. बाबासाहब चर्जन मार्ग के पास पहुंचते ही सामने से पोटे महाविद्यालय की ओर से एक्टीवा मोपेड क्रमांक एचआर 20/एएम-2127 के चालक बिट्टू रामा कोठारे (30, महाजनपुरा) ने विपरित दिशा में शोभा नगर की ओर आडी मोपेड डाला. दूसरी तरफ एक वृध्द व्यक्ति पैदल जा रहा था. दोनों को बचाने के चक्कर में बस सडक किनारे नाले में जा गिरी. इस दौरान वह मोपेड भी बस के साथ नाले में गिरी और मोपेड बुरी तरह चकनाचुर हो गई. परंतु मोपेड सवार और वह वृध्द मामूली रुप से घायल हुआ. सौभाग्य से बस में सवार सभी 30 यात्री सुरक्षित थे. किसी तरह की कोई जनहानी नहीं हुई. घटना के बाद नांदगांव पेठ का दल मौके पर पहुंचा. सभी यात्रियों को बस से निकालकर दूसरी बस व्दारा आगे सफर के लिए रवाना किया. बस चालक नरेश झंझाड के पैर में मामूली चोट लगी. जबकि वाहक नरेश उईके के सिने में बंधा मार लगा है. खबर लिखे जाने तक पुलिस बस को नाले से बाहर निकालने का प्रयास कर रही थी.

Back to top button