अमरावतीमहाराष्ट्र

मैदे का व्यवसाय करने के नाम पर व्यापारी को 8.17 लाख रुपए से ठगा

नई मुंबई के दो लोगों के खिलाफ राजापेठ थाने में जालसाजी का मामला दर्ज

अमरावती/दि. 26– शहर के एक 31 वर्षीय व्यवसायी की पहचान नई मुंबई में रहनेवाले दो लोगों के साथ हुई. उन्होंने शहर के व्यवसायी से कहा कि, उन्हें मैदे का व्यवसाय करना है. इस व्यवसाय के लिए उन्होंने अमरावती के व्यवसायी से पूरे वर्ष में 8 लाख 17 हजार रुपए लिए. लेकिन यहां के व्यापारी को उसमें शामिल नहीं किया और पैसे भी नहीं दिए. इस कारण संबंधित व्यापारी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने नई मुंबई के दो लोगों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है. मुंबई के दोनों जालसाजो का नाम देवधर पांडे (55) और नागेंद्र मिश्रा (48) है. जबकि अमरावती के व्यवसायी का नाम ओम जुगराज छांगाणी (31) है.

जानकारी के मुताबिक ओम छांगाणी की एक साल पूर्ण देवधर पांडे और नागेंद्र मिश्रा के साथ पहचान हुई. उन्होंने छांगाणी से कहा कि, उन्हें मैदा ट्रान्सपोर्ट व्यवसाय करना है. जिसमें काफी लाभ है. छांगाणी को भी इस व्यवसाय में शामिल करना निश्चित किया गया. इसी कारण 24 फरवरी 2022 से छांगाणी ने देवधर पांडे के बैंक खाते में 8 लाख 17 हजार रुपए भेज दिए. पैसे भेजने के बाद छांगाणी ने मिश्रा और पांडे से व्यवसाय बाबत पूछताछ की तब उन्होंने टालमटोल जवाब दिया. तब अपने साथ धोखाधडी होने की बात ध्यान में आते ही ओम छांगाणी ने आर्थिक अपराध शाखा के पास शिकायत दर्ज की. इस प्रकरण में आर्थिक अपराध शाखा की तरफ से प्राथमिक जांच की गई है. इस प्रकरण में राजापेठ पुलिस ने देवधर पांडे और राजेंद्र मिश्रा के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button