अमरावती

शत प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिती का आदेश रद्द करें

जिप शिक्षण संगठना कृति समिति की मांग

  • विभागीय आयुक्त व जिप सीईओ को सौंपा निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – कोरोना की पर्श्वभूमि पर शासन द्बारा शिक्षकों की उपस्थिती के संदर्भ में निर्णय लिया था. जिसमें शिक्षण अधिकारी जिला परिषद अमरावती के 25 मार्च 2021 के पत्रानुसार प्राथमिक शाला के शिक्षकों को शत प्रतिशत पूर्ण क्षमता के साथ उपस्थित रहने का आदेश दिया गया था. 25 अक्तूबर 2020 में कोरोना की पार्श्वभूमि पर 50 प्रतिशत उपस्थित रहने का निर्णय शासन द्बारा लिया गया था. जिसमें हाल ही में शत प्रतिशत उपस्थिती के आदेश दिए गए है जिसे रद्द किया जाए ऐसी मांग आज जिला परिषद शिक्षक संगठना कृति समिति की ओर से की गई.
आज जिप शिक्षक संगठना कृति समिति की ओर से विभागीय आयुक्त राजस्व पियुष सिंग तथा जिप के प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुकाराम टेकाडे व प्राथमिक शिक्षण अधिकारी इ.झेड. खान को इस आशय का निवेदन सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि 50 प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति के संदर्भ में सुधारित आदेश दिए जाए. इस समय प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी टेकाडे ने कहा कि शासन द्बारा दिए गए निर्देशों का कडाई से पालन किया जाएगा. उसके पश्चात सुधारित आदेश निर्गमित किए जाएगें.
जिप प्राथमिक शिक्षण अधिकारी ई.झेड खान ने कृति समिति के सभी पदाधिकारियों की बात गंभीरता से सुनी और तत्काल निवासी उप जिलाधिकारी डॉ. निखिल व्यवहारे से मोबाइल फोन पर संपर्क साधा और कहा कि उप जिलाधिकारी डॉ. नितिन व्यवहारे ने कहा कि इस संदर्भ में जो उचित निर्णय लिया जा सकता है वह ले और उन्होंने कृति समिति की मांग पूरी किए जाने पर हरी झंडी दिखाई. जिसमें कृति समिति को सफलता प्राप्त हुई है.
आज दिनभर कृति समिति के सदस्यों ने 50 प्रतिशत क्षमता के आदेश निर्गमित किए जाए और सुधारित आदेश दिए जाए जिसको लेकर संबंधित प्रशासन से चर्चा कर निवेदन सौंपा था. जिसमें उन्हें आश्वासन दिया गया. ऐसा कृति समिति द्बारा कहा गया इस समय कृति समिति के व शिक्षक बैंक के अध्यक्ष गोकूल राउत, अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संगठना के जिलाध्यक्ष वसीम फरहत, महाराष्ट्र राज्य केंद्र प्रमुख उमेश गोदे, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्य अध्यक्ष राजेंद्र होले , महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद के जिलाध्यक्ष सुनील केने, म.रा. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मेटे, महाराष्ट्र राज्य शिक्षक सेना के विभागीय अध्यक्ष सुरेश चिमणकर, जिलाध्यक्ष अनिल कोल्हे, पंडित भोयर, संजय वाटाणे, महाराष्ट्र बहुजन शिक्षक समिति के जिलाध्यक्ष अशोक कुरहाडे, अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल राजीक, महाराष्ट्र राज्य उर्दू शिक्षक संगठना जिलाध्यक्ष जावेद जोहर, विभागीय अध्यक्ष नाझिम, अमरावती जिप उर्दू शिक्षक संगठना के जिलाध्यक्ष जावेद अहमद खान, अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संगठना के विभागीय सचिव शाह जमीर अहमद, विभागीय सदस्य नसीम खान, जिलाध्यक्ष सै. अहमद अली, जिला कार्याध्यक्ष सै. सादिक आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button