अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – बडनेरा के समीप स्थित गांव में सोनी रुंगठा नामक व्यक्ति रविवार को दोपहर में दिल्ली निवासी बन्सीलाल बनई के खते देखने गया तब उसे खेत के कुएं में एक विशाल सांप पानी के ऊपर तैरता दिखाई दिया. पश्चात उसने प्रहार सर्प मित्र संगठन के अध्यक्ष हीरास्वामी अन्ना से संपर्क कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही सर्पमित्र संगठन के सदस्य सुदर्शन सावले व अभिषेक भाकरे ने अपनी जान की बाजी लगाकर कुएं से साढे तीन फीट लंबे अत्यंत विषैले घोनास प्रजाति के खतरनाक सांप को पकड लिया.
दूसरी घटना में सोमवार 10 मई को रात 10 बजे हमालपुरा निवासी राजू उकरे के घर के शौचालय में लगभग 4 फीट लंबा कोबरा प्रजाति का अत्यंत जहरीला सांप दिखाई दिया. यह सांप तत्काल शौचालय की सीट के अंदर घुस गया. पश्चात इस घटना की जानकारी सर्पमित्र संस्था के सदस्य राहुल वानखडे व मंगेश चव्हाण को दी गई. जिन्होंने वहां पहुंचकर शौचालय की सीट तोडकर भीतर छिपे कोबरा को सुरक्षित जिंदा पकड लिया. दूसरे दिन दोनो ही सांपो का सर्पमित्रों ने वनविभाग कार्यालय में पंजीयन करवाने के पश्चात कोंडेश्वर की पहाडियों में छोड दिया.