अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग को अब तक मिली 15.61 लाख वैक्सीन की खेप

  •  कोविशिल्ड के 12.46 लाख व को-वैक्सीन के 3.15 लाख डोज प्राप्त

  •  लगातार जारी है प्रतिबंधात्मक वैक्सीन मिलने का सिलसिला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.13 – गत रोज अमरावती संभाग को राज्य सरकार की ओर से कोविशिल्ड वैक्सीन के 62 हजार डोज उपलब्ध कराये गये. जिसमें से अमरावती जिले के हिस्से में 16 हजार 200 वैक्सीन की खेप आयी. वहीं अकोला जिले को 10 हजार, बुलडाणा को 17 हजार 300, वाशिम को 6 हजार तथा यवतमाल जिले को 12 हजार 500 वैक्सीन की खेप प्राप्त हुई. इसके साथ ही संभाग को अब तक मिली कोविशिल्ड वैक्सीन की संख्या 12 लाख 46 हजार 700 हो चुकी है. इसके साथ ही संभाग को अब तक को-वैक्सीन के 3 लाख 15 हजार 210 डोज प्राप्त हो चुके है. ऐसे में 16 जनवरी के कोविड टीकाकरण अभियान शुरू होने से लेकर अब तक अमरावती संभाग के पांचों जिलों हेतु कुल 15 लाख 61 हजार 910 प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की खेप प्राप्त हो चुकी है.
इस संदर्भ में अकोला स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक कोविशिल्ड वैक्सीन के कुल 20 लॉट प्राप्त हो चुके है. जिसमें से 17 लॉट केंद्र सरकार की ओर से भेजे गये. वहीं तीन लॉट राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये. इसके अलावा को-वैक्सीन के अब तक कुल 10 लॉट प्राप्त हुए है. जिसमें से 9 लॉट केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये और 1 लॉट राज्य सरकार की ओर से भेजा गया. अब तक मिली खेप के जरिये अमरावती जिले को कोविशिल्ड के 3 लाख 8 हजार 580 व को-वैक्सीन के 73 हजार 190, अकोला को कोविशिल्ड के 2 लाख 7 हजार 950 व को-वैक्सीन के 48 हजार 670, बुलडाणा जिले को कोविशिल्ड के 2 लाख 90 हजार 210 व को-वैक्सीन के 74 हजार 40, वाशिम जिले को कोविशिल्ड के 1 लाख 41 हजार 20 व को-वैक्सीन के 69 हजार 160 तथा यवतमाल जिले को कोविशिल्ड के 2 लाख 98 हजार 940 व को-वैक्सीन के 50 हजार 150 डोज प्राप्त हो चुके है. इस हिसाब से अब तक अमरावती जिले को 3 लाख 81 हजार 770, अकोला को 2 लाख 56 हजार 220, बुलडाणा को 3 लाख 64 हजार 250, वाशिम को 2 लाख 10 हजार 180 तथा यवतमाल को 3 लाख 49 हजार 90 कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की खेप मिल चुकी है.
———–

Related Articles

Back to top button