शहर के 700 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की नजर
शहर में 700 व जिले में 2700 स्थानों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे
* सभी कैमरे कलेक्ट्रेट के वॉर रुम से कनेक्ट, खुद जिलाधीश दे रहे ध्यान
अमरावती/दि.26- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण हेतु आज अमरावती संसदीय क्षेत्र सहित वर्धा संसदीय क्षेत्र में मतदान कराया गया. जिसके तहत अमरावती संसदीय क्षेत्र हेतु अमरावती जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई. साथ ही साथ वर्धा संसदीय क्षेत्र में शामिल अमरावती जिले के 2 विधानसभा क्षेत्रों में भी वोट पडे. ऐसे में जिले के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में आज लोकसभा चुनाव को लेकर अच्छी खासी गहमागहमी रही. बता दें कि, जिले के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव हेतु कुल 2672 मतदान केंद्र बनाए गये थे. जिसमें से कई मतदान केंद्रों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया था. ऐसे मतदान केंद्रों पर दिनभर चलने वाली मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के साथ ही उसे रिकॉर्ड करने के लिए वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गये थे और इन सभी सीसीटीवी कैमरों का कनेक्शन ऑनलाइन सर्विलांस के जरिए सीधे जिलाधीश कार्यालय स्थित ‘वॉर रुम’ के साथ जोडा गया था. जहां पर बैठकर खुद जिलाधीश सौरभ कटियार द्वारा जिलेभर में चल रही मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही थी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक जिला निर्वाचन विभाग द्वारा अमरावती शहर में ही करीब 700 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है. वहीं पूरे जिलेभर में 2700 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है. बता दें कि, जिले में कुल 2672 मतदान केंद्रों में से अमरावती शहर में ही 700 मतदान केंद्र है. वहीं शेष तहसील एवं ग्रामीण इलाकों में लगभग 1900 मतदान केंद्र है. इसमें से जिन-जिन मतदान केंद्रों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र के तौर पर चिन्हित किया गया है. उन सभी मतदान केंद्रों में अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाते हुए मतदान केंद्र के प्रत्येक चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक हरिश उदासी द्वारा संचालित हरिश सीसीटीवी एण्ड सिक्युरिटी की सहायता लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये इन सभी सीसीटीवी कैमरों के कनेक्शन को सीधे जिलाधीश कार्यालय स्थित वॉर रुम के साथ जोडा गया है. जहां पर लगाई गई विशालकाय एलईडी स्क्रीन के जरिए खुद जिलाधीश सौरभ कटियार द्वारा ‘वॉर रुम’ में उपस्थित रहकर जिलेभर के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.