अमरावती

रेमडेसिविर मामले में चार्जशीट दाखल

दो डॉक्टर समेत 7 पर लगाए कालाबाजारी के आरोप

  • 15 लाख 14 हजार का माल जब्त

अमरावती/दि.16 – कोरोना संक्रमितों के इलाज में इस्तेमाल किये जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने जांच पूर्ण करते हुए दो डॉक्टरों समेत सात लोगों के खिलाफ जिला न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की है. इस मामले में पुलिस ने तिवसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर पवन दत्तात्रय मालुसरे (35, कैम्प रोड, फे्रजरपुरा), डॉ.अक्षय मधुकर राठोड (24, भातकुली), शुभम कुमोद सोनटक्के (24, चपराशीपुरा), शुभम शंकर किल्लेकर (24, धोबी नाला वडाली), पूनम भीमराव सोनोने (26, वडगांव, बार्शिटाकली, अकोला) तथा अनिल गजानन पिंजरकर (38, सर्वोदय कॉलोनी, कांग्रेस नगर) के खिलाफ प्रकरण में आरोप लगाकर कोर्ट के समक्ष चार्जशीट दाखिल की है. सभी आरोपी फिलहाल न्यायीक हिरासत के तहत जेल में कैद है. सभी आरोपियों की अभी तक जमानत नहीं हुई है.
उल्लेखनीय है कि 12 मई को पुलिस आयुक्त के विशेष दल व क्राईम ब्रांच तथा अन्न व औषधि प्रशासन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो डॉक्टर सहित सात लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. जिनसे अलग अलग कंपनियों के 10 रेमडेसिविर इंजेक्शन, मोटरसाइकिल, फोरव्हीलर व मोबाइल सहित 15 लाख 14 हजार रुपए का माल जब्त किया है. इस प्रकरण में क्राईम ब्रांच की लापरवाही से पहले सभी आरोपियों को बगैर किसी पुलिस कस्टडी लिये एमसीआर पर जमानत मिल गई थी. लेकिन जब पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए गए तब इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई. आर्थिक अपराध शाखा ने दुबारा सभी आरोपियों की जमानत अर्जी खारीज कर उन्हें हिरासत में लिया. आरोपियों से पूछताछ करने के बाद न्यायीक हिरासत के तहत उन्हें जेल भेजा गया. विशेष यह कि पुलिस ने 60 दिनों के भीतर इस मामले की पूरी जांच कर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की है.

Related Articles

Back to top button