मुख्यमंत्री माझी शाला सुंदर शाला अभियान
मणीबाई गुजराती हाईस्कूल को जिले में द्वितीय पुरस्कार

* पांच लाख रुपए की रही हकदार
अमरावती/दि.6-भारत रत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर आदर्श शाला योजना अंतर्गत राज्य में मुख्यमंत्री माझी शाला सुंदर शाला अभियान चलाया गया. इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में राज्य की 103312 स्कूलों में इसमें सहभागिता दर्ज की थी. इसमें अमरावती शहर की प्रसिद्ध संस्था दि गुजराती एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित मणीबाई गुजराती हाईस्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. मणीबाई गुजराती हाईस्कूल 5 लाख रुपए के पुरस्कार की हकदार रही. स्वच्छता मॉनिटर चरण 1 से उत्कृष्ट सहभागिता दर्ज करने पर प्रकल्प संचालक रोहित आर्या की ओर से सम्मानित भी किया गया था. तथा चरण 2 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अभिनंदन किया गया. विद्यार्थियों को विभिन्नउपक्रम, अभियान में सहभागी होने प्रोत्साहन देने वाली स्कूल की मुख्याध्यापिका अंजलि देव ने मुख्य भूमिका संभाली है. उन्होंने शाला संकुल करने का मानस भी व्यक्त किया. मुख्यमंत्री माझी शाला सुंदर शाला इस उपक्रम अंतर्गत जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर स्कूल की अग्रसरता और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए रहने वाली कटिबद्धता फिर एकबार सिद्ध हुई है. इस सफलता पर समाज के विविध स्तर पर स्कूल का अभिनंदन किया जा रहा है. इस उपक्रम के लिए अमरावती विभाग के शिक्षा उपसंचालक डॉ.शिवलिंग पटवे, माध्यमिक शिक्षाधिकारी प्रफुल्ल कचवे, मनपा शिक्षाधिकारी डॉ.प्रकाश मेश्राम तथा शिक्षा विभाग का मार्गदर्शन मिला. दि गुजराती एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेशभाई राजा, उपाध्यक्ष नीलेशभाई लाठिया, सचिव हितेंद्रभाई धाबलिया, कोषाध्यक्ष राजेशभाई पटेल, सह-सचिव तुषारभाई श्रॉफ, आयपीपी दिलीपभाई पोपट, व समस्त कार्यकारिणी के मार्गदर्शन में मुख्याध्यापिका अंजलि देव के नियोजनबद्ध, कार्यकुशल, उपक्रमशीलता से प्रेरित होकर मणीबाई गुजराती हाईस्कूल के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, विद्यार्थी और अभिभावकों के प्रयास से यह सफलता प्राप्त की.