अन्य शहरअमरावतीमुख्य समाचार

चिखलदरा पालिका ने 6 दिन में कमाए 8 लाख रुपए

जमकर पहुंच रहे पर्यटक, नागपुर के पर्यटकों की संख्या सर्वाधिक

चिखलदरा/दि.17 – लगातार आयी छुट्टियां के कारण चिखलदरा में पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि दिखाई दी. 11 से 16 अगस्त तक नप को कर के रुप में मिले 8 लाख रुपए चिखलदरा में पर्यटकों की संख्या को दर्शाता है. जिसमें हजारों की संख्या में टूविलर, फोर विलर वाहन के रुप में आए. मगर वलवे तथा पुलिस प्रशासन तथा थानेदार पिदुरकर के नियोजक के कारण छुटपुट घटना के अलावा कोई घटना, दुर्घटना तथा झगडे फसाद नहीं हुए.
चिखलदरा का बढता क्रेज तथा यहा की सुंदरता के कारण यहां अब सर्वाधिक नागपुर के सैलानी, खामगांव, अमरावती सहित मध्यप्रदेश तथा नाशिक, मुंबई के सैलानी भी बढी संख्या में दिखाई दिए. जिसमें सुबह आकर शाम में जानेवाले तथा डब्बा लेकर आनेवाले की संख्या भी भारी प्रमाण में दिखाई दी. साथ में यहां के होटल व्यवसायी, घोडेवाले, छोटी गाडीवाले, भुहेवाले तथा हर पॉईंट पर उपलब्ध नास्ते, चहा वालों को तथा जिप्सी चालकों का अच्छा व्यवसाय तथा रोजगार मिला. 11 से 13 अगस्त तक 3,28,230 रुपए तथा 14 से 16 अगस्त तक 4,74,520 रुपए ऐसे 6 दिन के दौरान करीब 8 लाख रुपए की आय नगरपालिका को हुई. जिसे देखते हुए नप को यहां की सुविधाएं बढाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है.

Related Articles

Back to top button