अमरावती

उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र

पुलिस आयुक्त नवनीचंद्र रेड्डी के हस्ते सम्मानित

अमरावती/ दि.17 – पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में कार्यरत पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने किये उल्लेखनीय कार्य पर उनके कार्य में और अधिक उत्साह बढाने के लिए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हस्ते प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया.
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अमरावती दौरे के दौरान कुछ आंदोलनकर्ता आंदोलन की तैयारी में है, ऐसी गुप्त जानकारी निकालकर उन्हें कब्जे में लिया. जिससे होने वाली अप्रीय घटना टल गई. इस वजह से आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शिवाजी बचाटे, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे, अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक राजकिरण येवले को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसी तरह गाडगे नगर पुलिस थाने में मानवीय तस्करी के अतिसंवेदनशील अपराध की तहकीकात बडी पेचिदा ढंग से पूरी कर आरोपियों की खोज कर गिरफ्तार कर लिया. इसपर पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले, काँस्टेबल इशय खांडे, मोहम्मद समीर, उमेश भोपते, गजानन बरडे, आस्तिक देशमुख, सचिन बोरकर, निलकंठ गवई को प्रशस्ती पत्र दिया गया.
शिवजयंती शोभा यात्रा के दौरान आतिषबाजी से ईमारत में लगी आग पर तत्कालन नियंत्रण पाकर जीवित व वित्तिय हानी टाली. इस उल्लेखनीय कार्य पर पुलिस कर्मी विजय विटालकर, जुनैद खान, रोशन किरसान, दीपक श्रीवास, ऐसे ही गुप्त जानकारी के आधार पर एमडी ड्रग्ज तस्करी करने वाले आरोपियों की जानकारी हासिल कर 300 ग्राम ड्रग्ज के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया. 14 मार्च को नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र में नकली गुटखा तैयार करने वाले कारखाने का पता लगाकर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के लिए पुलिस उपनिरीक्षक नरेशकुमार मुंडे, काँस्टेबल राजूआप्पा बाहेनकर, अजय मिश्रा, फिरोज खान, सतिश देशमुख, सुरेश चव्हाण, निवृत्ती काकड यह अपराध शाखा के कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र दिया गया.
इसी तरह बडनेरा पुलिस थाने में 5 मार्च की रात रात 11 बजे पैदल घुमने को लेकर दो समाज में जातिय तेढ निर्माण करने की घटना होने की संभावना रहते समय नाइट ड्युटी रहने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने किये उत्कृष्ट कार्य पर बडनेरा पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक रमेश मारोटकर, कर्मचारी रोशन निसंग, शिवचरण यादव को प्रशस्ती पत्र दिया गया. पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में कार्यरत पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का उत्साहवर्धन हो, इस वजह से पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, पुलिस उपायुक्त सागर पाटील की उपस्थिति में पुलिस आयुक्तालय के सभी सहायक पुलिस आयुक्त, प्रभारी पुलिस निरीक्षक की उपस्थिति में मासिक अपराधिक घटनाओं को लेकर ली गई समीक्षा बैठक के दौरान उपरोक्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया.

 

Related Articles

Back to top button