अमरावतीमहाराष्ट्र

असदपुर में बस के लिए भीड

यात्रियों में होड, सुबह केवल एक फेरी

असदपुर/दि.06– अमरावती-असदपुर मार्ग पर शिंदी में ठहरनेवाली बस सेवा कुछ माह से शुरु है. पहले यह मुक्काम बस काकडा में रहती थी. जिससे कोल्हा और असदपुर के यात्रियों को बस में सीट मिल जाती थी. अब शिंदी में रुकने से कोल्हा और असदपुर के यात्रियों को खडे रहने की भी जगह नहीं मिल पाती. विद्यार्थियों में तीखी होड और छीनाझपटी का चित्र रहता है. इसलिए बस की दूसरी फेरी की मांग हो रही है.
सुबह 9 बजे असदपुर बसस्थानक पर आनेवाली गाडी अमरावती, आसेगांव से ही भरकर आती है. जिससे निंभारी, असदपुर और कोल्हा के यात्रियों को खडे रहने की भी जगह नहीं होती. असदपुर मार्ग से अंजनगांव सुर्जी के लिए एक और बस शुरु करने की मांग यात्रियों ने की है. उनका यह भी कहना है कि, एसटी निगम कई महीनों से नई बसेस आने का दावा कर रहा है. वह नई गाडीयां कब आएगी?

Related Articles

Back to top button