अमरावती

दर्यापुर भाजपा शहर व ग्रामीण की कार्यकारिणी घोषित

शेतकरी सदन में कार्यक्रम का आयोजन

दर्यापुर/दि.20– दर्यापुर-भाजपा शहर व ग्रामीण की कार्यकारिणी शुक्रवार 18 नवंबर को घोषित की गई. अकोट रोड स्थित शेतकरी सदन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद तथा भाजपा जिला अनिल बोंडे, अकोट तेल्हारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रकाश पाटील भारसाकले, पूर्व विधायक रमेश बुंदिले की अध्यक्षता में कार्यकारिणी घोषित की गई. इस अवसर पर मंच पर भाजपा महिला आघाडी जिलाध्यक्ष अनिता तिखीले, दर्यापूर अंजनगाव विधानसभा प्रमुख गोपाल चंदन, नवनियुक्त किसान आघाडी प्रदेश उपाध्यक्ष बालासाहेब वानखडे, जिला उपाध्यक्ष बाबाराव बरवट, डॉ. विलास कविटकर, दर्यापूर तहसील अध्यक्ष मदन पाटील बायस्कार, दर्यापूर शहराध्यक्ष रवींद्र ढोकणे, अंजनगाव ग्रामीण के तहसील अध्यक्ष रवि गोले, अंजनगाव शहर अध्यक्ष उमेश भोंडे, श्रीराम नेहर, मनीष मेन, किरण देशमुख, मेघा भारती, संजय मावले, डोईफोडे, सहकार आघाडी अध्यक्ष मनीष पाटील कोरपे, डॉ. जपसरे डॉ. रवींद्र साबले उपस्थित थे. इस समय उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव और विविध सेल के अध्यक्षों ने उपस्थिति दर्शाई थी. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को मान्यवरों के हाथों नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.

दर्यापुर भाजपा शहर और ग्रामीण कार्यकारिणी को आखिरकार मुहूर्त लगा है. आगामी स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनाव अपने दम पर लडने के दृष्टिकोन से नवनिर्वाचित कार्यकारिण में नए चेहरे और युवाओं को मौका दिया गया है. इस बार की कार्यकारिणी में महिलाओं को विशेष प्राधान्य दिया है.

Back to top button