अमरावती

पंडित लक्ष्मीनारायण व्यास का स्वर्गवास

देवी अनुष्ठान हेतु थे विख्यात

अमरावती/दि.10- अनुष्ठान विशेषकर देवी की आराधना से संबंधित पूजन, पाठ, होम-हवन के लिए अनेक दशकों से शहर के प्रसिद्ध पुरोहित लक्ष्मीनारायण बाबूलाल जी व्यास-शर्मा का शुक्रवार सुबह 8 बजे निधन हो गया. वे 88 वर्ष के थे. नगर के अनेक धार्मिक आयोजनों में पूजा-पाठ का दायित्व बखूबी संभालने वाले लक्ष्मीनारायण जी अपने पीछे चार पुत्र विनोद,भरत, घनश्याम, गिरीश सहित भरापूरा परिवार शोकाकुल छोड़ गए हैं. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर हिंदू स्मशान घाट पर किया गया. बड़ी संख्या में समाज बंधु और शहर के प्रतिष्ठित अंतिम यात्रा में उपस्थित रहे.

Back to top button