अमरावती/ दि.16 – जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक की 30 जुलाई 2022 के विषय पत्रिका में गठित की गई सदस्य व कर्ज आवेदन मंजूर समिति खारीज की गई हेै. इस बारे में विभागीय सहनिबंधक, सहकारी संस्था के आदेश पर यह समिति रद्द कर दी गई.
विरोधी संचालक प्रभाकर झोड, संजय नागे, मंगेश खेरडे, गौरव काले व मनोज चोरपगार इन संचालकों ने अध्यक्ष की ओर से गठित की गई सदस्य व आवेदन मंजूर शाखा उपसमिति पर प्रश्नचिन्ह निर्माण कर उनके खिलाफ विभागीय सहनिबंधक से शिकायत की थी. कर्ज आवेदन की छटनी करने के लिए गठित की गई समिति को जांच के अधिकार न होने का विभागीय सहनिबंधक ने कहा है. बैंक की इस उपसमिति में संचालक मंडल के अलावा अन्य सदस्यों का भी समावेश किया गया है. यह बात संस्था के उपविधि क्रमांक 48 में विसंगत होने के कारण समिति खारीज की जा रही है. बैंक उपविधि से सुसंगत ऐसी एक ही कर्ज उपसमिति स्थापित करे, ऐसे आदेश दिये है.